हिमाचल में फिर लैंडस्लाइड, करीब 350 सड़कें बंद. मौत का आंकड़ा बढ़ा. हरियाणा-पंजाब में भी बारिश से तबाही. महाराष्ट्र में Red तो कर्नाटक में Orange Alert.
Chandigarh : देशभर में मानसून की झमाझम बारिश जारी है… कुछ राज्यों में बारिश का लुत्फ उठाया जा रहा है तो कुछ राज्य ऐसे भी हैं जो बारिश के रूप में कुदरत की मार झेल रहे हैं. क्योंकि उन राज्यों में लगातार भारी बारिश से तबाही जारी है. मौसम विभाग ने गुरुवार को आठ राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. महाराष्ट्र में Red Alert जबकि बिहार, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में Orange Alert है. बात करें पिछले 24 घंटे की तो दिल्ली, गोवा, तेलंगाना समेत 6 राज्यों में सबसे ज्यादा बारिश हुई और सबसे ज्यादा नुकसान की खबरें सामने आई हैं.
Himachal में लैंडस्लाइड और 350 सड़कें बंद

पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण Landslide हुआ जिससे दो National Highway और करीब 350 सड़कें बंद या प्रभावित हैं…. राज्य में 22 June को मानसून की शुरुआत हुई थी और तभी से तबाही की तस्वीरें सामने आने लगी थीं. मानसूनी बानिश में अब तक करीब 140 लोगों की मौत की खबर मिल चुकी है जबकि 35 लापता हैं. सरकारी आंकड़ों की मानें तो बादल फटने, भारी बारिश और बाढ़ से आई तबाही से अब तक प्रदेश को करीब 1400 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है.
हरियाणा में सामान्य से 21% ज्यादा बारिश

हिमाचल से सटे Haryana में भी बारिश का कहर जारी है… गुरुवार को तीन जिलों में बारिश का Yellow Alert जारी किया गया है. इस मानसून सीजन में औसतन 201.7mm बारिश हुई है जो कि सामान्य से 21% ज्यादा है. अब तक यमुनानगर में सबसे ज्यादा 475.3mm बारिश दर्ज की गई है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अलग-अलग जगहों पर नहरों में चार लाशें मिलीं हैं.
पंजाब में लगातार बरस रहा पानी

Himachal Haryana की तरह पंजाब में भी आसमानी सैलाब जम कर बरस रहा है. रह-रह कर पंजाब से डराने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं. पंजाब के मोगा में पिछले दो दिन सबसे ज्यादा बारिश के चलते जन जीवन बुरी तरह से व्यस्त हुआ है. यहां तक की स्कूली बच्चों को बचाने के लिए SDRF की टीम को बुलवाना पड़ा था. वहीं गुरुवार को भी पंजाब में बारिश का Yellow Alert जारी किया गया है. हिमाचल में हो रही लगातार बारिश का असर साफ तौर पर पंजाब के सीमावर्ती जिलों पर दिखाई दे रहा है.
बाकि राज्यों का पिछले 24 घंटों का हाल

- Delhi-NCR में भी बीते दिन लगातार बारिश से सड़कों पर 3 फीट तक पानी भर गया…
- यूपी के नोएडा में कई इलाकों में मीलों लंबा जाम लगा रहा.
- नेपाल में लगातार हो रही भारी बारिश का असर बिहार में देखने को मिला.
- कोसी नदी का जलस्तर बढ़ गया है जिसकी वजह से बराज के 26 गेट खोले गए और करीब 1.73 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया.
- जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भी लगातार तीन दिन से बारिश जारी है.
- बारिश की वजह से कई घर तबाह हो गए. आज भी लैंडस्लाइड की चेतावनी जारी की गई है.
