 
                                                      
                                                Gopi Bihar Murder Loot:
Gopi Bihar Murder Loot: श्रद्धा के गढ़ में खून से सनी आस्था
जहां भजन-कीर्तन की गूंज होनी चाहिए थी, वहां चीख-पुकार गूंज गई। मथुरा के गोवर्धन थाना क्षेत्र के राधाकुंड कस्बे में हुई ये (Gopi Bihar Murder Loot) वारदात हर किसी के रोंगटे खड़े कर रही है। बुधवार की देर शाम एक अधेड़ साधु विनोद कृष्ण दास पांडे की लाश उनके घर में हाथ-पैर बंधी हालत में मिली, और ठाकुर जी समेत लाखों की कीमत के आभूषण गायब थे।
Radhakund Crime News: “जय श्री कृष्ण” की जगह गूंजा “हे राम”
56 वर्षीय विनोद पांडे, जो उत्तराखंड से आए थे और 25 सालों से राधाकुंड में भजन-साधना कर रहे थे, अब अपराध की भेंट चढ़ गए। जिस कॉलोनी में कभी मृदंग बजता था, अब वहां फॉरेंसिक टीम की फ्लैशलाइट चमक रही है। Gopi Bihar Murder Loot में उनका शव उनके ठाकुर जी के सामने ओपन किचन में उल्टा पड़ा मिला।
Vinod Krishna Das Murder: लुटेरों ने साधु नहीं, श्रद्धा को मार डाला

शव की हालत देखकर साफ है कि यह कोई सामान्य चोरी नहीं थी। यह श्रद्धा के चेहरे पर तमाचा था। बदमाशों ने ठाकुर जी की मूर्ति और लाखों के आभूषण भी समेट लिए। स्थानीय बाबा विष्णु दास जब शाम को पहुंचे तो आंखें फटी की फटी रह गईं। राधाकुंड में सनसनी फैल गई।
Mathura Loot Case: हाई लेवल जांच, 4 टीमें, CCTV खंगाले जा रहे
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी श्लोक कुमार से लेकर थाना प्रभारी रवि त्यागी तक सभी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दावा किया है कि Gopi Bihar Murder Loot केस के खुलासे के लिए चार टीमें बनाई गई हैं और आसपास लगे CCTV कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
Radhakund Sadhu Murder: ठाकुर जी भी लापता, श्रद्धा की हत्या दोहरी

यह महज़ हत्या नहीं, एक श्रद्धा की दोहरी हत्या है—एक इंसान की और एक देवता की। राधाकुंड की पवित्रता को लहूलुहान कर देने वाली इस वारदात ने प्रशासन को हिला दिया है। Gopi Bihar Murder Loot अब सिर्फ अपराध नहीं, सनातन विश्वास पर हमला है।
Radha Kund Murder: तंत्र-मंत्र, शक या पुरानी दुश्मनी?
पुलिस की एक जांच लाइन यह भी है कि यह हत्या केवल लूट के लिए नहीं हुई। साधु विनोद कृष्ण दास लंबे समय से भजन-पूजन के साथ गुप्त साधना में भी लिप्त थे। क्या किसी को उनकी साधना से ईर्ष्या थी या वे किसी रंजिश का शिकार हुए? Gopi Bihar Murder Loot केस की तह में तंत्र-मंत्र या पुरानी दुश्मनी की बू आ रही है।
Sadhu Killed Mathura: CCTV में दिखी संदिग्ध हलचल
Gopi Bihar Murder Loot में पुलिस को कॉलोनी के पास लगे एक कैमरे में रात करीब 2:30 बजे दो संदिग्ध लोगों की मूवमेंट दिखी है। दोनों के चेहरे ढके थे और वे कुछ भारी सामान लेकर जा रहे थे। पुलिस अब कॉलोनी के सभी निवासियों से पूछताछ कर रही है। जल्द ही कोई बड़ा खुलासा हो सकता है।

 
         
         
         
        