ADM Rajesh Verma Hospital Partnership Scandal
ADM Rajesh Verma Hospital Partnership Scandal का पटाक्षेप प्रेस कॉन्फ्रेंस से!
बांदा में गर्मी है, लेकिन इस बार लू नहीं, ADM Rajesh Verma Hospital Partnership Scandal ने आग लगाई है। जब अस्पताल संचालक अरुणेश पटेल प्रेस कांफ्रेंस लेकर सामने आए, तो ऐसा लगा मानो खुद पर ही एफआईआर पढ़ रहे हों। उन्होंने कैमरे के सामने स्वीकार किया कि ADM साहब की पत्नी उनके डायग्नोस्टिक सेंटर में पार्टनर हैं, और तीन लाख साठ हजार रुपए ट्रांसफर भी हुए हैं—बकायदे बैंक स्टेटमेंट के साथ!
बस फिर क्या था, जो खबर ‘अफवाह’ कहलाती थी, वो अब ‘स्वीकारोक्ति’ बन गई।
Bottlegate—ADM की शराब की बोतल और ब्रांड पूछने की कहानी
ADM Rajesh Verma Hospital Partnership Scandal में तड़का तब लगा जब वायरल हो रही बोतल वाली फोटो पर सफाई दी गई। अरुणेश बोले—”मैं पी रहा था, साहब तो बस ब्रांड पूछ रहे थे!”

अरे भइया, अगर ADM साहब पीते नहीं, तो शराब की बोतल हाथ में क्यों ली? किसी भी ब्रांड की जानकारी अब ‘हथेली’ पर नहीं, बोतल पर मिलने लगी है क्या? जो अफसर शराब नहीं पीते, वो बोतल पकड़कर ‘शिक्षा’ ले रहे हैं—शराबशास्त्र की!
सज़ातीय नहीं तो क्लासमेटी रिश्ता? ADM Rajesh Verma Hospital Partnership Scandal की नई थ्योरी
जब पटेल साहब से पूछा गया कि ADM से क्या रिश्ता है, तो उन्होंने कहा—”हम क्लासमेट हैं, पुराने दोस्त हैं।”
अब सवाल उठा कि अगर दोस्ती इतनी गाढ़ी है, तो सीज हॉस्पिटल कैसे खुला? जवाब मिला—”कमिश्नर कोर्ट से खुलवाया।”
लेकिन सबूत मांगा तो जुबान तालू से चिपक गई।
क्लासमेटी दोस्ती तो सभी के होते हैं, लेकिन क्या सारे दोस्तों के सीज हॉस्पिटल फिर से खोल दिए जाते हैं?
ADM राजेश वर्मा Hospital Partnership Scandal अब बनता जा रहा है “दोस्ती का व्यापारिक मॉडल”!
ग्रीनलैंड, नक्शा और बिना रजिस्ट्रेशन का अस्पताल—ADM राजेश वर्मा Hospital Partnership Scandal में नया पेंच
सवाल हुआ कि अस्पताल ग्रीनलैंड में बिना नक्शे के फ्रीहोल्ड कैसे?
जवाब? … चुप्पी।
अस्पताल का रजिस्ट्रेशन इसी महीने CM ऑफिस से कराया, लेकिन संचालन वर्षों से जारी है। बिना लाइसेंस, बिना परमिट—और फिर भी खुलेआम सेवा में लिप्त?
ADM साहब की ‘अदृश्य छाया’ यहां कितना बड़ा सुरक्षा कवच थी, ये हर सवाल खुद बता रहा था।
SDM रजत वर्मा के रिश्ते पर भी ADM Rajesh Verma Hospital Partnership Scandal की दस्तक
प्रेस वार्ता में जब सवाल आया कि SDM रजत वर्मा से रिश्ता कैसा?
तो अरुणेश बोले—“उनके बच्चे का जन्म हमारे अस्पताल में हुआ था, तभी से जान-पहचान।”
अब जनता पूछ रही है: क्या हर डिलीवरी पर रिश्ता तय होता है?
तो चलिए फिर—बांदा में डॉक्टर नहीं, ‘रिश्ता डीलर’ हैं!
ADM राजेश वर्मा Hospital Partnership Scandal – पुरानी दोस्ती या 2022 की सेटिंग?
सूत्रों के मुताबिक, ADM और अरुणेश का कोई पुराना रिश्ता नहीं है। 2022 में पोस्टिंग के बाद ही सजातीय समीकरण सेट हुए। अगर पुराने दोस्त हैं तो पुरानी तस्वीरें कहां हैं?
एक वायरल बोतल वाली फोटो से ज्यादा कुछ सामने नहीं आया—बाकी सब हवा में ‘क्लासमेटी’ कहानी है।
‘आ बैल मुझे मार’ प्रेस कांफ्रेंस का जीवंत उदाहरण बनी ये वार्ता। ADM साहब को बचाने निकले पटेल जी ने Hospital Partnership Scandal में खुद को ही कानून के कटघरे में खड़ा कर दिया।
जिस कहानी को मिटाने निकले थे, वही डॉक्युमेंट्स, बयानों और बोतलों के साथ अब Google पर ट्रेंड कर रही है।
