 
                  आरती राव और अभय यादव में जुबानी जंग. आरती बोलीं – हमने नहीं तो किसने बनाई दक्षिण हरियाणा में हवा.? अभय बोले – “विपक्ष के साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाले…”
Chandigarh : आखिर किसने बनाई है तीसरी बार हरियाणा में भाजपा की सरकार.? ये सवाल अब साख की लड़ाई बनता जा रहा है, जो आने वाले समय में सैनी सरकार के लिए नई चुनौती खड़ी कर सकता है. वो इसलिए, क्योंकि लगातार तीसरी बार राव परिवार ने ये दावा ठोक दिया है कि उन्होने ही दक्षिण हवा में ऐसी हवा बनाई कि तीसरी बार हरियाणा में भाजपा की सरकार बन पाई.
रेवाड़ी में फिर ठोका दावा

दरअसल रेवाड़ी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री Aarti Rao ने पूरे दावे के साथ कहा “कुछ लोग कह रहे हैं कि वे हवा बनाने की बात कर रही हैं. अरे दक्षिणी हरियाणा ने हवा नहीं बनाई तो किसने बनाई?” इसी के साथ आरती ने वहां मौजूद लोगों से भी पूछा कि क्या वे इस बात से सहमत हैं, तो सभी ने उनके समर्थन में जवाब दिया.
पहले भी किया था दावा
इससे पहले भी सैनी सरकार में मंत्री आरती राव ये दावा कर चुकी हैं दक्षिणी हरियाणा ने जो राजनीतिक लहर बनाई, वो पूरे हरियाणा में फैली. उसी लहर के चलते भाजपा लगातार तीसरी बार सत्ता में आई. Nayab Singh Saini दूसरी बार मुख्यमंत्री बने और आरती खुद पहली बार विधायक बनीं और सैनी सरकार में मंत्री बनीं.
अभय यादव ने कसा तंज

स्वास्थ्य मंत्री के इस बयान पर पूर्व मंत्री Dr. Abhay Singh Yadav ने तंज कसा और सोशल मीडिया पर लिखा, “गजब… अहीरवाल की 5 विधानसभा सीटों पर, विपक्ष के साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाले भी अब पार्टी की हवा बनाने की बात कर रहे हैं”. अब डॉ. यादव के इस बयान को अपनी ही सरकार की मंत्री Aarti Rao पर व्यंग की तरह देखी जा रही है जिससे एक बार फिर भाजपा के अंदरूनी मतभेद उजागर हो रहे हैं.
राव इंद्रजीत का कद सबसे बड़ा!
बावल के कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए Aarti Rao ने बताया कि उनके पिता Rao Inderjit Singh 6 बार के सांसद हैं, हरियाणा में उनके अलावा ऐसा कोई नहीं है. ये सब दक्षिणी हरियाणा के लोगों की ही देन है. पिछले चुनाव 2024 में भी दो बड़े पड़ाव थे जो आप लोगों की वजह से ही पार हुए थे. दरअसल इशारों-इशारों में वो ये कहना चाहती थीं कि अब हरियाणा में उनके पिता राव इंद्रजीत के कद का कोई दूसरा नेता नहीं है.
रेवाड़ी वालों नें जिताया चुनाव

उसी कार्यक्रम में Aarti Rao नें कहा कि “चाहे मैं महेंद्रगढ़ से चुनाव लड़ी, लेकिन इसमें रेवाड़ी वालों का योगदान कम नहीं है. अगर आपका प्यार, स्नेह, आशीर्वाद नहीं होता तो मैं कभी चुनाव नहीं जीत पाती. यहां के लोगों ने भी वहां जाकर इलेक्शन संभाला है. मेरे लिए वोट मांगे और मुझे जिताया”.
किसने बनाई भाजपा की तीसरी सरकार?
Rao Inderjit Singh के बाद उनकी बेटी और हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री Aarti Rao के इन बयानों को आप किस तरह देखते हैं.? क्या आपको भी लगता है कि तीसरी बार भाजपा सरकार बनवाने में सिर्फ राव परिवार का ही अहम किरदार रहा है.? अगर दक्षिण से हवा ना चलती तो क्या नहीं बन पाती तीसरी बार भाजपा सरकार.? अपना जवाब हमें कमेंट करके ज़रूर दें.

 
         
         
        