Mathura Thief Arrest master thief Rajveer behind prison bars

Mathura Thief Arrest : रात का सन्नाटा, चोरी का खेल…पुलिस के जाल में फंसा मास्टर चोर – मथुरा में दहशत का अंत

Mathura Thief Arrest : मथुरा की रातों में चोरी का साया, मथुरा की सड़कों पर रात का सन्नाटा, बंद मकानों की खामोशी, और उस खामोशी में छिपा एक शातिर दिमाग—राजवीर …  जिसने शहर को अपनी चोरी की जाल में जकड़ रखा था। दिन के उजाले में वह एक आम इंसान की तरह सड़कों पर घूमता, बंद मकानों की रैकी करता, और रात के अंधेरे में ताले तोड़कर सोने-चांदी के खजाने पर हाथ साफ करता। मथुरा के कोतवाली और जैत क्षेत्र में उसकी दहशत इस कदर थी कि लोग अपने घरों को छोड़ने से पहले सौ बार सोचते। लेकिन हर अपराधी का अंत तय होता है, और राजवीर का अंत लिखने के लिए तैयार थी मथुरा की कोतवाली पुलिस और रिवार्ड टीम!

Mathura Thief Arrest : पुलिस का जाल और चोर की चाल

राजवीर चोरों का राजा था – तो मथुरा की पुलिस भी सिंघम की तरह हर चाल का तोड़ निकालने वाली थी। मथुरा पुलिस के एसएसपी श्लोक कुमार के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस और रिवार्ड टीम ने एक ऐसा जाल बिछाया, जिसमें मास्टर चोर राजवीर फंस गया। धौलीप्याऊ फाटक के पास रेलवे ग्राउंड गेट पर पुलिस ने घेराबंदी की और आखिरकार राजवीर उनकी गिरफ्त में आ गया। उसकी आंखों में चालाकी थी, लेकिन पुलिस की रणनीति के आगे वह बेबस था। पूछताछ में राजवीर ने अपने काले कारनामों का पर्दाफाश किया—दोपहर में रैकी, रात में चोरी, और फिर लूट के माल को ठिकाने लगाने की साजिश! 

Mathura Thief Arrest : लूट का खजाना: ज्वैलरी, नकदी, और विदेशी करेंसी

राजस्थान के भरतपुर के मूल निवासी राजवीर के बैग से निकला सामान किसी थ्रिलर फिल्म के क्लाइमेक्स से कम नहीं था। लाखों रुपये की सोने-चांदी की ज्वैलरी, 12.33 लाख रुपये की नकदी, छह हैंड वॉच, लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां, और चौंकाने वाली बात—विदेशी मुद्रा के चार नोट! कोतवाली प्रभारी देवपाल सिंह पुंढीर ने बताया कि राजवीर अकेले ही यह सब करता था। उसका तरीका था—दिन में मकानों की टोह लेना और रात में ताले तोड़कर कीमती सामान चुराना। पुलिस ने कई मुकदमों से जुड़ा सामान बरामद किया – जिसमें 8.25 लाख रुपये, गहने, और एक एलईडी टीवी तक शामिल था।

Mathura Thief Arrest : मथुरा की सड़कों पर दहशत का अंत

यह चोरी का खेल सिर्फ सामान लूटने तक सीमित नहीं था – यह मथुरा के लोगों के मन में डर पैदा कर रहा था। लेकिन कोतवाली पुलिस और रिवार्ड टीम की इस संयुक्त कार्रवाई ने न सिर्फ राजवीर को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया, बल्कि शहरवासियों को राहत की सांस भी दी। एसएसपी श्लोक कुमार ने कहा – “यह एक बड़ी कामयाबी है। हमारा लक्ष्य मथुरा को अपराधमुक्त बनाना है, और यह कार्रवाई उस दिशा में एक कदम है।”

Mathura Thief Arrest : राजवीर अकेला या चोरों की पूरी फौज?

मथुरा में दनादन बड़ी चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला राजवीर अब शिकंजे में हैं। जेल में बंद राजवीर से पुलिस की पूछताछ जारी है। लेकिन राजवीर क्या अकेला ही सब कुछ कर रहा था? वो अकेला है या उसके पीछे कोई बड़ा गैंग है? क्या विदेशी नोटों की कहानी में कोई और राज छिपा है? मथुरा पुलिस अब इन सवालों के जवाब तलाश रही है। लेकिन एक बात तय है—राजवीर का चोरी का साम्राज्य अब ध्वस्त हो चुका है। मथुरा की रातें अब पहले से ज्यादा सुरक्षित हैं, और यह सब मुमकिन हुआ कोतवाली पुलिस और रिवार्ड टीम की सतर्कता और साहस के दम पर।

Written by khabarilal.digital Desk

🎤संवाददाता: अमित शर्मा
📍लोकेशन: मथुरा, यूपी

#Mathuratheft #Rajveerthief #mathurapolice #upcrime

More From Author

Akhilesh Yadav Masjid Meeting.

Akhilesh Yadav Masjid Meeting. अखिलेश की मस्जिद वाली मीटिंग ने बढ़ाया सियासी पारा… बृजेश पाठक ने बताया ‘नमाजवादी’. कहा- हमेशा संविधान का उल्लंघन करते हैं.

Aarti Rao On Haryana Govt.

Aarti Rao On Haryana Govt. आखिर किसने बनवाई तीसरी बार भाजपा की सरकार? सैनी सरकार के मंत्रियों में वार-पलटवार. आरती ने फिर कहा ‘हमनें नहीं तो किसने बनाई हवा?’

5 1 vote
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP