IPL 2025 के बीच Mohammed Shami को लेकर इस वक्त सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं. दरअसल सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले मुकाबले से पहले एक ख़बर आग की तरह उड़ती नजर आई है.वो ख़बर कुछ और नहीं बल्कि Mohammed Shami की सुरक्षा से जुड़ी हुई है.क्योंकि उनको एक ऐसा E-mail मिला जिसने सभी के होश उड़ा दिए हैं.
Mohammed Shami को जानलेवा धमकी
IPL 2025 में Mohammed Shami सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य तेज गेंदबाज हैं.ऐसे में 5 मई मतलब सोमवार को दिल्ली और हैदराबाद के बीच होने वाले मुकाबले की तैयारी में खिलाड़ी जब जुटे थे, तब मोहम्मद शमी भी मैदान पर पसीना बहा रहे थे. इसी दौरान रविवार को एक ई-मेल 2-3 बजे के आस-पास आता है.जिसके जरिए मोहम्मद शमी को धमकी दी गई है.

Mohammed Shami के भाई ने दी जानकारी
Mohammed Shami के भाई हसीब ने एक निजी टीवी चैनल से बातचीत की है. हसीब ने बताया है कि मोहम्मद शमी के लिए आए धमकी भरे ई-मेल में लिखा था कि “हम तुम्हें जान से मार देंगे और सरकार हमारा कुछ नहीं कर पाएगी”. हसीब ने बताया है कि हमने तुरंत अमरोहा पुलिस को इस ई-मेल की जानकारी दे दी थी.
पुलिस जांच में जुटी !
ख़बर है कि Mohammed Shami को मिली धमकी के मामले की पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.साथ ही साथ आरोपी को ट्रैक करने की कोशिश की जा रही है.और सुरक्षा एजेंसियां ये पड़ताल भी कर रही है कि मोहम्मद शमी को दी गई धमकी के पीछे किसी आतंकी संगठन का हाथ तो नहीं है.क्योंकि पहलगाम हमले के बाद से आतंकवाद को लेकर भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है.ऐसे में आतंकियों के खिलाफ लगातार एक्शन की मांग हो रही है.
More Stories
Punjab Haryana Water Dispute… जल विवाद पर जारी ‘महाभारत’. हुड्डा बोले – केंद्र अपनी ज़िम्मेदारी निभाए
Ajey: The Untold Story of a Yogi : बॉलीवुड में गरजेगा CM Yogi का बुलडोजर
Indian Idol 12 के विनर पवनदीप का भीषण सड़क एक्सीडेंट