Shiv ka Sawan

Shiv ka Sawan : हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजा बुलंदशहर – गिलोय रस से अभिषेक – आरोग्यता का आशीर्वाद!

Shiv ka Sawan : सावन की सरिता में डूबा बुलंदशहर 

सावन का पावन महीना आते ही बुलंदशहर भगवान भोलेनाथ की भक्ति में डूब गया है। चारों ओर हर-हर महादेव और ॐ नमः शिवाय के जयघोष गूंज रहे हैं। शिवालयों में भक्तों की लंबी कतारें, हाथों में जल का लोटा और मन में अटूट श्रद्धा लिए महादेव के दीवाने बाबा महालिंगेश्वर की शरण में पहुंच रहे हैं। कोतवाली देहात क्षेत्र में स्थित श्री द्वादश महालिंगेश्वर सिद्ध महापीठ इस सावन उत्सव का केंद्र बना हुआ है, जहां हजारों श्रद्धालु बाबा महालिंगम का जलाभिषेक और दर्शन करने पहुंच रहे हैं।
Shiv ka Sawan

Shiv ka Sawan – महादेव की भक्ति में लीन भक्तों का उत्सव

श्री द्वादश महालिंगेश्वर सिद्ध महापीठ पर भक्तों का उत्साह चरम पर है। सुबह से देर रात तक भक्त जलाभिषेक और दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं। आचार्य मंजीत धर्म ध्वज, पीठाधीश्वर, ने बताया कि गिलोय रस से बाबा महालिंगम का अभिषेक करने से न केवल शारीरिक दोषों से मुक्ति मिलती है – बल्कि आरोग्यता और मानसिक शांति भी प्राप्त होती है। भारी संख्या में कांवड़िए भी अपनी कांवड़ चढ़ाकर भोले की भक्ति में लीन हो रहे हैं।
Shiv ka Sawan

Shiv ka Sawan – पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी

सावन के इस पावन अवसर पर पुलिस प्रशासन ने भी अपनी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखा है। एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है – ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े। मुख्य सेवादार मोहित गौतम ने मंदिर की व्यवस्थाओं और भक्तों की सेवा में कोई कमी न होने की बात कही। श्रद्धालु हरिओम शर्मा ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा – “सावन का महीना और महालिंगेश्वर मंदिर का दर्शन, यह अनुभव अवर्णनीय है। बाबा भोलेनाथ की कृपा से मन को सुकून और आत्मा को शांति मिलती है।” भक्तों की आस्था और उत्साह इस पवित्र महीने में बुलंदशहर को शिवमय बना रहा है।

Written by khabarilal.digital Desk

संवाददाता: सुरेंद्र सिंह भाटी
लोकेशन: बुलंदशहर, यूपी

#Sawan #Mahadev #Bulandshahr #Mahalingeshwar #KanwarYatra2025 #महादेव #शिवभक्ति #कांवड़ यात्रा 2025

More From Author

Monsoon Session Day Three.

Monsoon Session Day Three. तीसरे दिन भी हंगामा जारी… Rahul Gandhi ने पूछा – Trump कौन होते हैं सीजफायर कराने वाले? PM Modi क्यों नहीं देते जवाब?

Suspicious Death of Trainee Constable in Firozabad Police Line

Suspicious Death : फिरोजाबाद पुलिस लाइन में सिपाही की संदिग्ध मौत – हादसा, आत्महत्या या साजिश?

5 1 vote
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP