 
                  बिहार वोटर वेरिफिकेशन और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर संसद के अंदर-बाहर हंगामा. काला कपड़ा पहन कर विपक्षी दलों का विरोध. राहुल ने पूछे PM से सवाल.
New Delhi : देश की राजधानी दिल्ली में संसद का Monsoon Session 2025 जारी है और इसी के साथ जारी है हंगामा ही हंगामा. मानसून सत्र के तीसरे दिन भी सड़क से लेकर संसद तक खूब हंमामा देखने को मिला. पहले और दूसरे दिन की तरह ही तीसरे दिन भी विपक्षी दलों के हंमामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही सिर्फ 20 मिनट ही चली और फिर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई.
PM से राहुल गांधी के सवाल

संसद की कार्यवाही में हिस्सा लेकर बाहर निकले LoP Rahul Gandhi ने Operation Sindoor पर मोदी सरकार से सवाल पूछे और कहा – “सरकार कहती है ऑपरेशन सिंदूर चालू है, जबकि Donald Trump बंद कराने का दावा कर चुके हैं. Trump 25 बार ये दावा ठोक चुके हैं कि उन्होंने ही सीजफायर कराया है. वो होते कौन हैं ये बोलने वाले? ये उनका काम नहीं है… लेकिन PM Modi इस पर एक शब्द नहीं बोलते. वो क्यों चुप हैं.? ऐसा लगता है जैसे दाल में कुछ काला है.?”
स्पीकर को दिखाए काले कपड़े

आपको बता दें इससे पहले लोकसभा में Bihar Voter Verification के मुद्दे पर हंगामा होता रहा. विपक्षी सांसद नारेबाजी करते हुए वेल में चले आए और स्पीकर को काले कपड़े लहराकर दिखाए. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला उन्हें शांत करने की अपील करते रहे लेकिन सदन में स्पीकर की भला सुनता कौन है.? स्पीकर को ही बोलने नहीं दिया जाता बताइये..???
तीसरे दिन 20 मिनट चली कार्यवाही
स्पीकर लगातार विपक्षी सांसदों को नारेबाजी के लिए मना करते रहे. वो कहते रहे अपनी बात रखिए… चर्चा करिए… नारेबाज़ी मत करिए. स्पीकर ओम बिरला ने यहां तक कहा कि “आप सड़क का व्यवहार संसद में न करें… देश के नागरिक आपको देख रहे हैं”. लेकिन फिर भी उनकी बातों को दरकिनार किया गया. जिसकी वजह से लोकसभा की कार्यवाही सिर्फ 20 मिनट तक ही चली. हंगामें के चलते कार्यवाही पहले दोपहर 12 बजे और फिर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई.
विरोध में शामिल हुए राहुल-प्रियंका

अपको बता दें Monsoon Session के तीसरे दिन विपक्षी सांसदों ने Bihar Election में विशेष गहन पुनरीक्षण यानि SIR के विरोध में नारेबाजी की और काले कपड़े लहराए. न सिर्फ संसद के अंदर बल्कि संसद के बाहर भी बिहार वोटर वेरिफिकेशन मुद्दे पर संसद के मकर द्वार पर विपक्षी दलों का प्रदर्शन जारी रहा. इस दौरान राहुल गांधी, अखिलेश यादव समेत तमाम विपक्षी सांसदों ने काला गमछा डालकर अपना विरोध जताया. कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी और सपा सांसद जया बच्चन सहित कई महिला सांसद भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं.

 
         
         
        