 
                                                      
                                                Ballia Cash Seizure
Ballia Cash Seizure: साबरमती में निकली ‘करेंसी की बोगी’
Ballia Cash Seizure update
बलिया रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की सुबह उस वक़्त खलबली मच गई जब GRP की टीम ने साबरमती एक्सप्रेस डाऊन से एक मुसाफिर को उतारा और उसके ट्रॉली बैग से एक— एक-दो हजार नहीं —पूरे एक करोड़ अस्सी लाख रुपये की नगदी बरामद कर ली।
अब सवाल ये कि ये ट्रेन यात्रा थी या करेंसी का जुलूस?
Bihar Election Cash: झांसी से निकला कैश, छपरा में डेरा? Ballia Cash Seizure
युवक झांसी से ट्रेन में सवार हुआ था और भारी भरकम नोटों का बैग लेकर छपरा की ओर चला जा रहा था। चुनावी मौसम में छपरा जैसे संवेदनशील ज़िले में इतनी नगदी जाना अपने आप में GRP के कान खड़े करने के लिए काफी था।
सूत्रों के मुताबिक ये रकम सीधे तौर पर Bihar Election Cash से जुड़ी हो सकती है।
GRP Ballia की कार्रवाई: नोटों के बैग से निकली सियासी गर्मी>Ballia Cash Seizure
मुखबिर की सूचना पर GRP टीम ने साबरमती एक्सप्रेस को रोका और तलाशी शुरू की। युवक के चेहरे से जितना पसीना निकला, बैग से उतनी ही तेज़ी से नोट निकलते गए। ट्रॉली बैग किसी नेता के वॉलेट से कम नहीं लग रहा था।
पुलिस का कहना है कि फिलहाल कोई वैध दस्तावेज़ पेश नहीं किया गया है।
Train Cash Smuggling: नोटों की तस्करी या लोकतंत्र की दुहाई?
अब सवाल ये है कि आखिर इतनी भारी रकम किसके लिए, किसके कहने पर और किस मकसद से जा रही थी? क्या ये Train Cash Smuggling का मामला है या लोकतंत्र के नाम पर नोटों की खेप?
Income Tax विभाग अब पूरे मामले की छानबीन में जुट गया है।
Election Funding Train: हर चुनाव से पहले क्यों दौड़ती है ‘नकदी एक्सप्रेस’?
हर चुनाव से पहले ऐसी घटनाएं अब आम होती जा रही हैं। ट्रेन से ले जाए जा रहे कैश की शक्ल में हमें एक ‘Election Funding ’ मिलती है जो लोकतंत्र को खुलेआम कैश-लेस नहीं, कैश-फुल बनाती है।
Ballia Cash Seizure इस बात का उदाहरण है कि लोकतंत्र में भी नोटों की चहलकदमी का अलग ही रूट चार्ट है।
GRP Ballia Investigation: जब सवालों की गाड़ी पटरी छोड़ती है>Ballia Cash Seizure
GRP Ballia की पूछताछ में अब युवक के बयान और बैग में रखी नगदी के बीच की कड़ी ढूंढी जा रही है। लेकिन असली सवाल यही है—क्या ये रकम जनता के हक की थी या फिर किसी पार्टी के प्रचार का ‘पैसा पावर’?
Income Tax की टीम अब इस Ballia Cash Seizure में गहराई से पूछताछ कर रही है।

 
         
         
         
        