Saiyaara: चंकी पांडे के भतीजे की पहली फिल्म ने लूटी महफिल
Saiyaara Collection Update
बॉलीवुड में इन दिनों हर तरफ एक ही नाम गूंज रहा है …वो है ‘सैयारा’! अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी ने अपनी डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ (Saiyaara) से सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया है.मोहित सूरी के जादुई डायरेक्शन में बनी ये रोमांटिक थ्रिलर फिल्म रिलीज के पांचवें दिन तक 135 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर चुकी है.हैरानी की बात ये है कि वीकेंड के बाद वीकडेज में भी ‘सैयारा’ की कमाई की गाड़ी फुल स्पीड में दौड़ रही है, जो इसे 2025 की सबसे धमाकेदार हिट्स में से एक बनाता है
Saiyaara की कहानी जानिए !
‘सैयारा’ की कहानी है एक उभरते म्यूजिशियन कृष कपूर (अहान पांडे) और सॉन्गराइटर वाणी बत्रा (अनीत पड्डा) की, जिनका प्यार और जुनून दर्शकों को दीवाना बना रहा है.इस फिल्म में रोमांस का तड़का, ड्रामे का ट्विस्ट और इमोशन्स का ऐसा धमाल है कि लोग सिनेमाघरों से बाहर निकलने को तैयार ही नहीं!
‘सैयारा’ कैसे बनी ब्लॉकबस्टर ?
‘सैयारा’ ने साबित कर दिया कि बॉलीवुड में अब भी अच्छी कहानियों और नए टैलेंट की कदर है, ‘सैयारा’ ने पहले दिन 21.25 करोड़, दूसरे दिन 25 करोड़, तीसरे दिन 37 करोड़ और चौथे दिन 22.50 करोड़ की कमाई की.पांचवें दिन भी इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, और करीब 25 करोड़ की अनुमानित कमाई की है, जिससे साफ है कि दर्शकों का प्यार ‘सैयारा’ के लिए कम होने का नाम नहीं ले रहा, फिल्म जल्द ही 150 करोड़ के जादूई आंकड़े को छूने की तरफ बढ़ रही है.

‘सैयारा’ का म्यूजिक तो जैसे जादू है!
यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी ‘सैयारा’ का म्यूजिक तो जैसे जादू है! मिथुन, सचेत-परंपरा और तनिष्क बागची जैसे संगीतकारों ने इसके गानों में जान डाल दी है.खासकर ‘सैयारा’ का टाइटल ट्रैक तो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है.लोग इसे लूप पर सुन रहे हैं, रील्स बना रहे हैं और इसकी तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं.फिल्म का इमोशनल क्लाइमेक्स, जहां वाणी की बीमारी का राज खुलता है, दर्शकों को रुला देता है.ट्विटर पर तो लोग इस सीन को ‘दिल तोड़ने वाला’ बता रहे हैं!
तोड़ दिए 2025 के बड़े रिकॉर्ड
सोशल मीडिया पर ‘सैयारा’ का क्रेज देखते ही बनता है.ट्रेड एनालिस्ट्स इसे 2025 का दूसरी बड़ी ब्लॉकबस्टर करार दे रहे हैं, जो ‘छावा’ के बाद सबसे बड़ा ओपनर है.हैरानी की बात ये है कि ‘सैयारा’ ने सलमान खान की ‘सिकंदर’ और अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ को भी कमाई में धूल चटा दी है.अहान पांडे की रॉ एनर्जी और अनीत पड्डा की दिल छू लेने वाली सादगी ने इस जोड़ी को रातोंरात स्टार बना दिया. फिल्म की कुल लागत 50-60 करोड़ के आसपास थी, जिसमें प्रमोशन और पोस्ट प्रोडक्शन का खर्चा भी शामिल है.
फिर चल गया मोहित सूरी का जादू
मोहित सूरी ने ‘सैयारा’ के जरिए एक बार फिर दिखा दिया कि वो प्यार और दर्द की कहानियों के बेताज बादशाह हैं.ये फिल्म न सिर्फ भारत में, बल्कि विदेशों में भी धमाल मचा रही है.अगर आप ‘सैयारा’ का जादू अभी तक नहीं देख पाए हैं, तो देर मत करिए! टिकट बुक करें और सिनेमाघर में इस धमाकेदार लव स्टोरी का मजा लें.’सैयारा’ वो रोलर-कोस्टर राइड है, जो आपको हंसाएगी, रुलाएगी और प्यार में यकीन दिलाएगी!
