Banke Bihari Corridor Row: वृंदावन में बारिश के बीच गुस्से की आग!
वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर के लिए प्रस्तावित कॉरिडोर और न्यास गठन के अध्यादेश के खिलाफ विरोध का सिलसिला 55वें दिन भी जारी रहा। मंगलवार (22 जुलाई) को मंदिर के मुख्य द्वार पर स्थानीय महिलाओं ने बारिश के बीच कुंज बिहारी श्री हरिदास और श्री चालीसा का पाठ कर विरोध जताया। इस दौरान अभिनेता रवि पांडे भी प्रदर्शन में शामिल हुए और सरकार से हाथ जोड़कर निवेदन किया कि कॉरिडोर को यमुना किनारे बनाया जाए ताकि वृंदावन की ऐतिहासिक कुंज गलियों को बचाया जा सके।
Banke Bihari Corridor के विरोध में महिलाएं एकजुट
मंगलवार को मंदिर के मुख्य द्वार पर महिलाएं तख्तियां लेकर एकत्र हुईं और नारेबाजी की। उन्होंने “कॉरिडोर बने जमुनापार” जैसे नारे लगाए। बारिश की परवाह न करते हुए महिलाओं ने कुंज बिहारी श्री हरिदास और श्री चालीसा का पाठ किया। प्रदर्शन में शामिल ज्योति उर्फ इन्दुलेखा ने कहा कि उन्होंने एकादशी पर कॉरिडोर के विरोध में निर्जला व्रत रखा।
ज्योति ने भावुक होकर कहा – “हम सब कुछ छोड़कर बिहारी जी के लिए आए हैं। अगर ब्रज की महिलाओं और बिहारी जी के लिए नहीं बोलेंगे, तो फिर क्यों आए हैं?”
Banke Bihari Corridor “कॉरिडोर बने, लेकिन यमुना किनारे”
प्रदर्शन में शामिल हुए अभिनेता रवि पांडे ने वृंदावन को ऐतिहासिक और आध्यात्मिक धरोहर बताया। उन्होंने कहा – “वृंदावन की कुंज गलियां भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का प्रतीक हैं। अगर कॉरिडोर बनने से ये गलियां नष्ट हो गईं, तो वृंदावन की आत्मा खत्म हो जाएगी।” रवि पांडे ने सरकार से अपील की कि कॉरिडोर को यमुना किनारे बनाया जाए ताकि स्थानीय संस्कृति और परंपराओं को नुकसान न पहुंचे।

