 
                  Saharanpur News: बड़ी पाकिस्तानी साज़िश बेनकाब, गिरफ्त में शातिर गिरोह, खुल गए गहरे राज़
Saharanpur News Update
Saharanpur News: कांवड़ यात्रा के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पाकिस्तान से जुड़ी साम्प्रदायिक तनाव भड़काने की बड़ी साजिश का मुजफ्फरनगर पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र के निर्देश पर मुजफ्फरनगर पुलिस ने ककरौली थाना क्षेत्र में तीन लोगों को गिरफ्तार किया, जो कथित तौर पर एक फर्जी वीडियो और ऑडियो वायरल कर माहौल खराब करने की कोशिश में थे.
पाकिस्तान के वीडियो को बनाया हथियार
आपत्तिजनक वीडियो में दावा किया गया कि मुरादाबाद के मंसूरपुर, थारक नंगला गांव में बजरंग दल के लोग मुस्लिम घरों में घुसकर हत्याएं कर रहे हैं. पुलिस जांच में पता चला कि ये वीडियो अप्रैल 2024 का है और पाकिस्तान के मुजफ्फरगढ़ का है, जिसे साजिश के तहत मुरादाबाद की घटना बताकर वायरल किया गया.

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने का षड्यंत्र
मुजफ्फरनगर पुलिस को सूचना मिली थी कि ककरौली गांव के कुछ लोग “ककरौली युवा एकता” व्हाट्सएप ग्रुप पर आपत्तिजनक वीडियो और ऑडियो शेयर कर रहे थे. इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करने की अपील की जा रही थी ताकि साम्प्रदायिक तनाव भड़के और कांवड़ यात्रा में बाधा डाली जाए. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना ककरौली में मुकदमा दर्ज किया और एक विशेष टीम बनाकर तीन अभियुक्तों—नदीम (25 वर्ष, सब्जी विक्रेता), मनशेर (45 वर्ष, कबाड़ी), और रहीस (35 वर्ष, फेरीवाला) को गिरफ्तार किया. इनके पास से तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए.
दंगे भड़काने की थी कोशिश
पुलिस की पूछताछ और साक्ष्यों से खुलासा हुआ कि ये साजिश पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा के दौरान दंगे भड़काने और “लोन वुल्फ अटैक” जैसी घटनाओं को अंजाम देने की थी. इस वीडियो को खास समुदाय को भड़काने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था. पुलिस ने कई व्हाट्सएप ग्रुप्स, जैसे “खिदमत अब्बासी ग्रुप” (मेरठ), “प्राउड इंडियन मुस्लिम” (मुरादाबाद), और “मुस्लिम समाज जिंदाबाद” (मुजफ्फरनगर) की भी जांच शुरू की, जिनमें सैकड़ों सदस्य शामिल हैं.

शांतिपूर्ण कांवड़ यात्रा है लक्ष्य
मुजफ्फरनगर की संवेदनशीलता को देखते हुए पहले से ही यहां एटीएस और आरपीएफ तैनात थी. पुलिस उपमहानिरीक्षक ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को अतिरिक्त सतर्कता बरतने और साजिश में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. पुलिस का कहना है कि इस तरह की हरकतों से सख्ती से निपटा जाएगा ताकि कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो.

 
         
         
         
        