Saharanpur News.

Saharanpur News : पत्रकारों के अधिकारों पर चुप्पी, प्रशासन का रवैया बना मज़ाक – जल्द होगी ‘कलमबंदी’

Saharanpur Kalambandi : अब तक नहीं बनी स्थायी समिति, निदेशक सूचना के आदेशों की उड़ रही धज्जियां !

सहारनपुर | विशेष रिपोर्ट | ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन

Saharanpur : जनपद सहारनपुर में आज तक पत्रकारों की स्थायी समिति का गठन नहीं हो सका है, जबकि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक ने प्रत्येक जनपद में इस समिति के गठन को लेकर स्पष्ट आदेश जारी किए थे। इस गंभीर मुद्दे को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने प्रदेश स्तर तक उठाया। लेकिन इसके बावजूद सहारनपुर में संबंधित अधिकारियों की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। स्थायी समिति का गठन पत्रकारों की समस्याओं के समाधान हेतु एक अनिवार्य प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से जिला स्तरीय प्रेस प्रतिनिधियों को उचित मंच मिलता है। समिति के माध्यम से ही विभिन्न पत्रकार कल्याण योजनाओं, पहचान पत्र, शिविरों और जिला सूचना कार्यालय की पारदर्शिता को सुनिश्चित किया जाता है।

Saharanpur News.

पत्रकार हितों की अनदेखी

Saharanpur News.
आलोक तनेजा – जिला अध्यक्ष, GPA

स्थायी समिति का गठन न होने से जनपद के पत्रकार लगातार उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं। न तो उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी मिल पा रही है और न ही मीडिया से संबंधित गतिविधियों में कोई भागीदारी सुनिश्चित हो पा रही है।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष ने आलोक तनेजा ने कहा, “यह केवल आदेशों की अवहेलना नहीं, बल्कि जनपद के पत्रकारों के अधिकारों पर कुठाराघात है। अगर जल्द समिति का गठन नहीं हुआ तो हमें आंदोलन की राह पर जाना पड़ेगा।”

प्रशासन की चुप्पी खतरनाक

Saharanpur News.
संजय चौधरी – महानगर अध्यक्ष – GPA सहारनपुर

चौंकाने वाली बात यह है कि सूचना विभाग के आदेशों को नजरअंदाज किए जाने के बावजूद स्थानीय प्रशासन और जिला सूचना अधिकारी की ओर से अब तक कोई सार्वजनिक बयान सामने नहीं आया है। प्रदेश स्तरीय ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने भी स्थिति को गंभीर बताते हुए प्रशासन को चेतावनी दी है। यदि निर्धारित समयावधि में स्थायी समिति का गठन नहीं हुआ, तो जिलेभर में धरना-प्रदर्शन और कलमबंदी जैसे कदम उठाए जाएंगे।

जानिए क्या है स्थायी समिति?

Saharanpur News.
पारस चौधरी -जिला प्रवक्ता ग्रामीण पत्रकार एसो- रजि.सगठन

स्थायी समिति एक जिला स्तरीय निकाय है, जिसका गठन सूचना विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकारों के प्रतिनिधित्व में किया जाता है। इसका उद्देश्य पत्रकारों की समस्याओं का समाधान, योजनाओं का निष्पादन और संवाद सुनिश्चित करना होता है।

अब सवाल ये उठता है कि क्या Saharanpur प्रशासन निदेशक के आदेशों का पालन करेगा, या पत्रकारों को अपने हक के लिए सड़क पर उतरना होगा?

Chaudhary Charan Singh. मोरारजी देसाई ने कैबिनेट से निकाला तो चरण सिंह ने क्यों गिरा दी उनकी सरकार? PM Series-5.

More From Author

Reason Of Ballia Backwardness.

Reason Of Ballia Backwardness. बलिया के पिछड़ेपन का जिम्मेदार कौन? कहां अटकी पड़ी है बलिया के विकास की गाड़ी? अमेरिका से आए डॉ. रविनाथ तिवारी ने बताई असली वजह.

Prayagraj Ambedkar Statue Vandalize.

Prayagraj Ambedkar Statue Vandalize. कोड़ापुर में तोड़ी गई संविधान निर्माता की प्रतिमा. डॉ. अंबेडकर की मूर्ति तोड़कर नेहर में फेंका. स्थानीय लोगों में गुस्सा.

5 1 vote
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP