 
                  CET Exam Dates को लेकर स्कूल संगठनों को आपत्ति. कहा – 1300 सेंटरों में Exam, फिर 35,000 स्कूल क्यों बंद? HC ने दी थी पढ़ाई न रोकने की हिदायत.
Chandigarh : हरियाणा में 26 और 27 जुलाई को होने वाली Group-C भर्ती की कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) परीक्षा को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा तय तारीखों पर आपत्ति जताई है. एसोसिएशन ने HSSC के सामने अपनी चिंताएं रखते हुए Exam Dates पर पुनर्विचार की मांग की है.
विवाद की तीन प्रमुख वजहें…

- फेडरेशन के अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने कहा कि HSSC 26 और 27 जुलाई को CET परीक्षाएं आयोजित कर रहा है, जिसके लिए लगभग 1,300 सरकारी और निजी स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. उन्होंने कहा, “हमें स्कूलों में परीक्षा आयोजित करने पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन पूरे राज्य के लगभग 35,000 सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी की संभावना है. केवल परीक्षा केंद्र वाले स्कूलों में ही छुट्टी होनी चाहिए, सभी स्कूल बंद करना उचित नहीं है”.
- नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल्स अलायंस (NISA) के अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि “परीक्षा जुलाई के आखिरी शनिवार और रविवार को हो रही है… चूंकि स्कूल हर महीने के दूसरे शनिवार को बंद रहते हैं. ऐसे में HSSC को आखिरी शनिवार-रविवार के बजाय दूसरे शनिवार-रविवार को चुनना चाहिए था. इससे स्कूलों को अतिरिक्त अवकाश घोषित करने की जरूरत नहीं पड़ती”.
- पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने अपने एक निर्देश में स्पष्ट कहा था कि “भर्ती परीक्षाओं के कारण स्कूलों के सामान्य शैक्षणिक कार्य में बाधा नहीं आनी चाहिए”. फेडरेशन ने कहा कि उनकी मंशा सरकार के लिए कोई रुकावट पैदा करना नहीं है लेकिन सरकार को हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन करना चाहिए. फेडरेशन के अध्यक्ष ने कहा, “सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि स्कूलों का शैक्षणिक कार्य बाधित न हो. हम बार-बार हाईकोर्ट नहीं जाना चाहते”.
ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि हरियाणा सरकार की तरफ से इस विवाद पर क्या सफाई दी जाती है. क्या CET Exam 2025 तय तारीखों पर ही होंगे या विवाद के चलते फिर इसमें कोई फेरबदल किया जाता है.?

 
         
         
        