 
                                                      
                                                Electrical Negligence
AK शर्मा के मंच पर बिजली की ‘लापरवाही’ उजागर, 5 अधिकारी सस्पेंड
Electrical Negligence – यूपी में बिजली मंत्री के सामने तब अपने ही विभाग की पोल खुल गई। जब खुद उनके अपने ही कार्यक्रम में बिजली गुल हो गई। फिर क्या था बिजली मंत्री के गुस्से का करंट दौड़ा और 5 अफसर सस्पेंड कर दिए गए।
Electrical Negligence मंत्री के सामने बिजली का ‘लालटेन’ अवतार
ऊर्जा मंत्री AK शर्मा मुरादाबाद पहुंचे थे। गांधी पार्क में शनिवार (19 जुलाई) को उन्हें एक समारोह में बुलाया गया था। जिसमें मंत्री जी को जनता से संवाद करना था। सब चकाचक चल रहा था। फजीहत तब हुई जब 10 मिनट के लिए बिजली गायब हो गई। बिजली मंत्री के सामने बत्ती गुल होना कोई छोटी बात है? बिजली गुल से नाराज AK शर्मा जी ने मंच से ही तेवर दिखाए और बिजली विभाग के 5 अधिकारियों को ‘करंट’ का झटका दे दिया। चीफ इंजीनियर अरविंद सिंघल, सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर (SE) सुनील अग्रवाल, एक्सईएन (EE) प्रिंस गौतम, एसडीओ राणा प्रताप और जूनियर इंजीनियर (JE) ललित कुमार को फौरन सस्पेंड कर दिया गया।
Electrical Negligence मंत्री AK शर्मा का भड़कना वाजिब है!
ऊर्जा मंत्री AK शर्मा मुरादाबाद में जनता से संवाद करने और बिजली सुधार की अपनी महत्वाकांक्षी योजनाओं का बखान करने के लिए आए थे। ऐसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम के दौरान ही बिजली गुल हो जाना बड़ी प्रशासनिक असफलता है – मंत्री जी ने भी ऐसे ही देखा और फौरन जिम्मेदार अफसरों को सस्पेंड कर घर बिठा दिया।
Electrical Negligence मंत्री AK शर्मा बोले- अब लालटेन युग नहीं चलेगा
कहानी यहीं खत्म नहीं होती! शर्मा जी ने मौका देखकर बिहार चुनाव पर अपने पुराने बयान का ‘पावर बैकअप’ भी दे डाला। दरअसल उन्होंने बिहार में ‘लालटेन युग’ न लौटने की बात कही थी – जिसे मीडिया ने ‘शॉर्ट सर्किट’ कर गलत पेश किया।
सफाई देते हुए मंत्री जी बोले- “मैंने तो नीतीश जी की 125 यूनिट मुफ्त बिजली की तारीफ की थी, लेकिन अगर लालटेन को जिताएंगे, तो बिजली कहां से आएगी?”
तंज कसते हुए उन्होंने सपा जैसी पूर्व सरकारों को भी आड़े हाथों लिया।
AK शर्मा बोले- “कांवड़ यात्रा को पहले उपेक्षा का अंधेरा झेलना पड़ा, मगर अब बीजेपी सरकार इसे रोशनी और सुरक्षा के साथ चला रही है।”
इधर मुरादाबाद में प्रोजेक्ट जटायु की भी खूब तारीफ हुई। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल की अगुवाई में एक पुराने वाहन को मॉडिफाई कर मोबाइल कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसमें टीवी स्क्रीन, ड्रोन कैमरे और निगरानी तंत्र हैं, जो सीधे कंट्रोल सेंटर से जुड़ा है। संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने वाला यह ‘जटायु’ अब यूपी के अन्य शहरों में भी उड़ान भरेगा।
Electrical Negligence तो जनाब – मुरादाबाद में बिजली गुल होने की घटना ने साबित कर दिया कि बिजली मंत्री के सामने बत्ती गुल करना ऐसा है जैसे सूरज को लालटेन दिखाना! अब देखते हैं बिजली विभाग इस ‘करंट’ से कब तक उबर पाता है।
Written by khabarilal.digital Desk
संवाददाता: सलमान यूसुफ
लोकेशन: मुरादाबाद, यूपी
#AKSharma #Moradabad #powercut #Biharelections #electricitydepartment #negligence #CMyogi #upnews

 
         
         
         
        