 
                  2 IAS और 44 HCS अफसरों का ट्रांसफर. Hisar में रोडवेज का नया GM. Gurugram में CEO, कमिश्नर बदले. CM Saini के OSD की भी नियुक्ति.
Chandigarh : हरियाणा सरकार नें रविवार को अचानक बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया है. CM Nayab Saini सरकार ने 2 IAS और 44 HCS अधिकारियों के तबादले और नियुक्तियों के आदेश जारी किए हैं. इस प्रशासनिक फेरबदल में कई महत्वपूर्ण विभागों और जिम्मेदारियों में बदलाव किए गए हैं…
दो सबसे प्रमुख नियुक्तियां…
- IAS अधिकारी – निशा को पंचकूला जिला परिषद की CEO बनाया गया है.
- दीपक बाबूलाल को कैथल में Municipal Commissioner नियुक्त किया गया है.
- HCS अधिकारी – राजीव प्रसाद को हरियाणा विधानसभा का सचिव बनाया गया है.
- सुमित कुमार को गुरुग्राम जिला परिषद और शीतला माता मंदिर श्राइन बोर्ड का CEO नियुक्त किया गया है.
- राहुल मित्तल को हिसार में हरियाणा रोडवेज डिपो का जनरल मैनेजर नियुक्त किया गया है.
- नरेंद्र पाल मलिक को हरियाणा के मुख्यमंत्री की घोषणाओं के लिए OSD बनाया गया है.
- प्रीतपाल सिंह को गुरुग्राम नगर निगम में जॉइंट कमिश्नर की जिम्मेदारी दी गई है.
- दिलबाग सिंह को हरियाणा परिवहन विभाग में जॉइंट डायरेक्टर नियुक्त किया गया है.
- एकता चोपड़ा को फरीदाबाद मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी की अतिरिक्त CEO बनाया गया है.
अधिकारियों के ट्रांस्फर की कॉपी
 
  
  
 
यह तबादले तत्काल प्रभाव से लागू किए गए हैं, जिसका उद्देश्य राज्य में प्रशासनिक दक्षता और शासन को मजबूत करना है.

 
         
         
        