 
                                                      
                                                Bareilly Police Encounter
Bareilly Police Encounter: लूट प्लान कर रहे तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली, तमंचा-चाकू-गहने भी बरामद
Bareilly Police Encounter – खंडहर बना क्राइम की मंडी, पुलिस बनी इन्वेस्टिगेशन की चंडी
Bareilly Police Encounter की ये स्क्रिप्ट बिल्कुल बॉलीवुड स्टाइल में लिखी गई – खलनायक, खंडहर, गोली, तमंचा और आखिर में पुलिस का स्वैग एंट्री। इस्लामिया ग्राउंड के खंडहर में छुपे तीन ‘फिल्मी विलेन’ – शावेज, मोबीन और कलीम – अपनी अगली ‘लूट रिलीज़’ की योजना बना रहे थे।
पुलिस को खबर मिली, वो भी सीधा मुखबिर कटरा नंबर-1 से। और जैसे ही पुलिस वहां पहुंची, बदमाशों ने स्क्रिप्ट पढ़कर गोली चला दी। पर पुलिस ने भी ‘कट टू एक्शन’ करते हुए फुल रिवर्स फायरिंग की और फिर – एक गोली सीधा शावेज के पैर में!
Islamia Ground Bareilly – बदमाशों का अड्डा बना ‘फायरिंग जोन’>Bareilly Police Encounter:
Islamia Ground Bareilly का खंडहर अब धार्मिक स्थल नहीं, अपराधियों की कर्मभूमि बन चुका है। पुलिस ने बताया कि यहां तीनों शातिर लुटेरे छिपे थे और लूट की योजना बना रहे थे। जैसे ही पुलिस पहुंची, ‘स्वागत नहीं करोगे हमारा’ वाली फायरिंग शुरू हो गई।
बदमाशों के पास से बरामद हुए – एक तमंचा, दो कारतूस के खोखे, दो चाकू और दो सोने की अंगूठियां। मतलब क्राइम के साथ-साथ जूलरी शॉप भी खोली थी जनाबों ने!
Shavez Shot in Bareilly Encounter – ‘गोलियों’ से ज्यादा ‘केस’ हैं साहब के नाम

Shavez Shot in Bareilly Encounter का अब सीधा ट्रांसफर जिला अस्पताल में हो गया है। पुलिस ने बताया कि शावेज, मोबीन और कलीम – ये तीनों बरेली के अलग-अलग थानों में पहले से आधा दर्जन से ज़्यादा मुकदमों में वांछित थे। यानी इनका क्राइम रिकॉर्ड ऐसा है कि पुलिस थानों की लिस्टिंग में नाम प्री-फिल्ड रहता है।
पुलिस फिलहाल तीनों से पूछताछ कर रही है – या यूं कहिए, ‘गोलियों के बाद अब जुबान से निकलेगा राज’ कार्यक्रम चल रहा है।
CO Ashutosh Shivam on Encounter – “हमने सिर्फ जवाब दिया, इनकी फायरिंग पहले आई थी”
सीओ आशुतोष शिवम ने मीडिया को बताया कि “मुखबिर से सूचना मिली कि तीन संदिग्ध खंडहर में मौजूद हैं, टीम ने चारों तरफ से घेराबंदी की, तभी फायरिंग शुरू हुई। जवाब में हमने भी कार्रवाई की, जिसमें एक आरोपी घायल हुआ और दो दबोचे गए।”
Bareilly Police Encounter में पुलिस की कार्रवाई तेज़, सटीक और सीन फिल्मी थी – यानी इस बार ‘पुलिस आई थी पिकनिक पर नहीं’।
Bareilly Police Encounter: – सिर्फ खंडहर नहीं, ‘क्राइम नेटवर्क का WiFi जोन’
अब पुलिस का फोकस है कि इस तिकड़ी का नेटवर्क कितना फैला है। क्या ये लोकल लुटेरे हैं या ‘नेटवर्किंग बदमाश’? Police Encounter के बाद शहर की बाकी गैंगों में भी हरकत देखी जा रही है। पुलिस के अनुसार पूछताछ से कई और केस खुलने की उम्मीद है।
तमंचे, चाकू और अंगूठियों के पीछे – चल रही थी ‘लूट की बारात’, लेकिन दूल्हा पहुंच गया अस्पताल
इस पूरी घटना ने एक बार फिर साफ कर दिया कि अब अपराधियों को खंडहर भी महफूज़ नहीं रहे। Bareilly Police Encounter में पुलिस ने जो चुस्ती दिखाई, वो पूरे यूपी के थानों के लिए एक सबक है। लूट की तैयारी में लगे लोग जब गोलियों की भाषा समझते हैं, तो जवाब भी उसी भाषा में देना पड़ता है।
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: अंकुर चौधरी
📍 लोकेशन: बरेली, यूपी
#BareillyPoliceEncounter#BareillyCrimeNews#UPPoliceAction#IslamiaGroundEncounter#ShavezShotBareilly#MobinKaleemArrested#TamchaChakuEncounter#KhabrilalDigital#BareillyGangArrested#UttarPradeshPoliceNews

 
         
         
         
        