 
                                                      
                                                Yogendra Rana Ikra Hasan
Yogendra Rana Ikra Hasan Controversy – करणी सेना का ‘क्लीन चुट’ बयान
इस पूरे Yogendra Rana Ikra Hasan Controversy में अब करणी सेना ने भी अपनी तलवार म्यान से निकाल दी है – लेकिन साफ-साफ ये कहने के लिए कि “भाई, ये राणा अपना बंदा नहीं है!” राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंह चौहान बोले – “हमें तो पता ही नहीं ये राणा कौन है, कहाँ से आया, और किसकी बदनामी करवा बैठा?”
नीरज चौहान का बयान एकदम फिल्मी स्टाइल में आया – “राजपूत समाज कभी किसी महिला का अपमान नहीं करता, चाहे वो मायावती हो या कोई और सांसद!” यानी ‘सिर्फ नाम राणा रख लेने से कोई राजपूत नहीं बनता।’
Karni Sena on Yogendra Rana – ‘राणा’ निकला करणी सेना का ‘फर्ज़ी वॉरियर’
जब मीडिया ने पूछा कि योगेंद्र राणा करणी सेना से जुड़ा है क्या, तो करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ऐसा घुड़सवार जवाब दिया कि राणा की पहचान ही हवा में उड़ गई। “ना हमें उसका जात-पात पता, ना संगठन से कोई वास्ता।” Yogendra Rana Ikra Hasan Controversy में करणी सेना ने अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा – “उसे तो जेल भेजो, महिला सांसद का अपमान किया है।”
राजपूतों के इतिहास का हवाला देते हुए चौहान बोले – “हमने तो जेल में सड़ने को मंज़ूर किया, पर महिलाओं पर टिप्पणी नहीं की। अब ये राणा किस कॉलेज से ‘कैरक्टर सर्टिफिकेट’ लेकर आया, हमें क्या पता?”
SP on Ikra Hasan Insult – ‘अगर मिल गया राणा, तो जूते भी कम पड़ेंगे’>Yogendra Rana Ikra Hasan Controversy
Yogendra Rana Ikra Hasan Controversy का ताप समाजवादी गलियारों में भी खूब महसूस हो रहा है। सपा नेता अभिषेक अरोड़ा उर्फ टिंकू ने सीधा ऐलान किया – “अगर योगेंद्र राणा हमारे हाथ लग गया तो उसका मुंह काला करके, जूतों से पिटाई करेंगे।”
इतना ही नहीं, समाजवादियों ने योगेंद्र राणा के खिलाफ पुलिस में ताबड़तोड़ शिकायतें दर्ज करवाईं। मांग की गई कि उस पर रासुका लगाकर जेल भेजा जाए। सपा ने भी पूरा ज़ोर लगा दिया है कि इकरा हसन का अपमान करने वाला एक सेकंड भी बाहर न रहे।
Viral Video Controversy – जब जुबान बन जाए जहर और सोशल मीडिया हथियार>Yogendra Rana Ikra Hasan Controversy
जो वीडियो वायरल हुआ, उसमें योगेंद्र राणा ने सपा सांसद इकरा हसन के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां कीं। वीडियो वायरल होते ही Yogendra Rana Ikra Hasan Controversy का पारा ऐसा चढ़ा कि करणी सेना, समाजवादी पार्टी और पुलिस—तीनों एक ही फ्रेम में आ गए, लेकिन अलग-अलग भूमिका में।
एक ने कहा – “हमसे कोई लेना-देना नहीं”, दूसरे ने कहा – “हम मुंह तोड़ देंगे”, और तीसरे ने कहा – “हम केस दर्ज कर रहे हैं।”
नाम राणा रख लेने से राजपूती नहीं आ जाती, औरत की इज़्जत करनी पड़ती है
इस पूरे प्रकरण में एक बात साफ हो गई – समाज बदल गया हो या नहीं, वीडियो बनाकर महिला नेताओं पर छींटाकशी अब सोशल मीडिया क्रांति नहीं, आपराधिक कृत्य है। Yogendra Rana Ikra Hasan Controversy एक आइना है – जिसमें समाज को देखना होगा कि राजनीति की गली में ज़ुबान की ज़हरीली धार अब किसी का करियर ही नहीं, किरदार भी काटने लगी है।

 
         
         
         
        