 
                  रेखा गुप्ता के बर्थडे कार्यक्रम में घुसे चोर. सीएम सैनी की राली से तीन चोरों ने उड़ाए 2 मोबाइल फोन. चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान पकड़े गए.
Jind : हरियाणा के Jind Julana के नंदगढ़ गांव में शनिवार को दिल्ली की CM Rekha Gupta के जन्मदिन के भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में CM Nayab Saini, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली समेत तमाम बड़े नेता मौजीद थे. इसी के साथ कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे. इसी मौके का फायदा उठाने के लिए कुछ चोर भी सीएम के कार्यक्रम में घुस गए. भीड़ का फायदा और हाथ की सफाई दिखाते हुए तीन चोर अपने मकसद में कामयाब भी हो गए लेकिन जल्द ही पकड़े भी गए, जिनसे पुलिस ने दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं. दरअसल सुरक्षा के लिए जींद-रोहतक रोड पर गलौती पुल के पास पुलिस ने चेकपोस्ट लगाई थी. जहां आने जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी.
Lock Box से मिले दो Mobile

जुलाना की तरफ से काले रंग की बाइक पर सवार तीन युवकों को पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका… युवकों ने बताया कि वे सीएम की रैली से आ रहे हैं. बाइक के कागज मांगने पर उन्होंने कहा कि कागज घर पर हैं. लेकिन पुलिस ने बाइक की तलाशी ली तो उसके Lock Box में दो Mobile Phones मिले. युवकों से फोन के बारे में पूछा गया तो वो कुछ बता नहीं पाए. जब सख्ती से से उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने कबूल किया कि उन्होंने नंदगढ़ गांव की Rally में भीड़ से दो लोगों के मोबाइल फोन चुराए थे.
Mobile बेचकर बांटने वाले थे पैसे

पकड़े गए आरोपियों की पहचान किनाना निवासी रमेश, सूरज और जींद की बूढ़ा बाबा बस्ती निवासी बादल के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि चोरी किए Mobile Phones को बेचकर मिलने वाले पैसे को तीनों आपस में बांटने वाले थे. जुलाना Police Station के प्रभारी रविंद्र कुमार ने कहा कि हमारी पुलिस पूरी तरह मुस्तैद थी जिस वजह से तुरंत चोरों को पकड़ा गया. Police ने तीनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही उनके खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है.

 
         
         
        