Bareilly News: होमगार्ड पर हमला कर आरोपी फरार
Bareilly News Update
Bareilly News: बरेली में कांवड़ यात्रा के दौरान एक ऐसी घटना घटी है, जिसने सबको हैरान कर दिया. शनिवार रात को एक होमगार्ड, जो अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी से निभा रहा था, पर कुछ बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में जानलेवा हमला कर दिया. ये घटना इतनी खौफनाक थी कि सुनकर ही रोंगटे खड़े हो जाएं. होमगार्ड अजीत कुमार को कार की बोनट पर लटकाकर करीब चार किलोमीटर तक पूरे शहर में घसीटा गया. आखिरकार, मिशन कंपाउंड के पास उसे गिराकर आरोपी फरार हो गए.
कार सवार ने बढ़ा दी कार की रफ्तार
बात शनिवार रात करीब 11:30 बजे की है. बरेली में कांवड़ यात्रा चल रही थी, और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए वन-वे नियम लागू था. चौपुला चौराहे पर टीएसआई गजेंद्र सिंह, होमगार्ड अजीत कुमार और कुछ अन्य यातायात पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात थे. सब कुछ ठीक चल रहा था, तभी एक तेज रफ्तार कार वन-वे में गलत दिशा से आती दिखी. अजीत कुमार ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए कार को रोकने के लिए हाथ का इशारा किया और आगे खड़े हो गए. लेकिन कार सवार युवकों ने ना सिर्फ कार रोकी, बल्कि रफ्तार और बढ़ा दी.
कार के बोनट पर लटका रहा होमगार्ड
अजीत ने अपनी जान बचाने के लिए कार के बोनट पर चढ़ने की कोशिश की, लेकिन वो बोनट पर ही लटक गए. इसके बाद जो हुआ, वो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था. कार सवार बदमाशों ने अजीत को बोनट पर लटकाए हुए ही कार को चौपुला चौराहे से चीनी मिल, चौरासी घंटा मंदिर, पोस्टमार्टम हाउस रोड, और कोतवाली रोड होते हुए मिशन कंपाउंड चौराहे तक दौड़ाया. करीब चार किलोमीटर तक ये खौफनाक मंजर चलता रहा. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस की गाड़ी ने उनका पीछा करने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी को भी टक्कर मार दी. आखिरकार, मिशन कंपाउंड मैदान के पास अजीत किसी तरह कार से कूदकर अपनी जान बचा पाए.
बरेली पुलिस में हड़कंप
इस घटना के बाद बरेली पुलिस में हड़कंप मच गया. कोतवाली, बारादरी और ट्रैफिक पुलिस की टीमें रातभर आरोपियों की तलाश में जुटी रहीं, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला. ये घटना न सिर्फ पुलिस महकमे के लिए शर्मिंदगी का सबब बनी, बल्कि ये भी सवाल उठाती है कि आखिर शहर में कानून-व्यवस्था की स्थिति क्या है? जो लोग अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं, उनकी जान को इस तरह खतरे में डाला जाना बेहद गंभीर मसला हैy
आरोपियों को मिले कठोर दंड
होमगार्ड अजीत कुमार की हिम्मत की तारीफ करनी होगी, जिन्होंने इतनी खतरनाक स्थिति में भी हार नहीं मानी. लेकिन इस घटना ने ये सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या आम जनता और ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे? पुलिस अब तक आरोपियों को पकड़ नहीं पाई है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इन बदमाशों को सलाखों के पीछे लाया जाएगा.
