 
                  बर्थडे पार्टी में 2 पिस्टल से 4 बार हवाई फायरिंग. डरे सारे मेहमान. Video Viral. पंजाब पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR.
Chandigarh : चंडीगढ़ से सटे पंजाब के जीरकपुर में एक Birthday Party में चार बार हवाई फायरिंग करने का मामना सामने आया है. Firing करने वाले शख्स के पास दो बंदूकें थीं. इस दौरान पार्टी में अच्छी खासी भीड़ थी जिसमें महिलाएं और छोटे बच्चे भी शामिल थे. पार्टी में आए मेहमान Haryanvi Singer Masoom Sharma के प्रतिबंधित गाने ‘एक खटोला जेल के भीतर’ पर झूमते नजर आए.
कहां और कैसे घटी घटना?

Birthday Party की वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि Cake Cutting के दौरान एक शख्स Stage पर आता है. वो पहले एक Pistol से तीन बार हवाई फायरिंग करता है फिर दूसरी Pistol से एक बार फायर करता है. इसके बाद Video का फोकस मेहमानों पर जाता है जो घबराते हुए नजर आते हैं. Music की तेज आवाज की वजह से फायरिंग की आवाज Clear नहीं सुनाई दी. Video को ‘हैप्पी बर्थडे-शाहबाज ब्रो’ लिखकर Viral किया गया.
Firing के बाद डरे मेहमान
फायरिंग के बाद वीडियो में पुरुष मेहमान Video बनाते दिखे जबकि महिलाएं डरी हुई नजर आईं. Firing करने वाला शख्स Stage पर झूमता रहा और अपनी बंदूकें लहराता रहा. इस दौरान Hotel में तेज Fireworks भी किए गए.
पुलिस ने दर्ज की FIR
 
 
भरी पार्टी में Firing का 1.17 मिनट का वीडियो Social Media पर वायरल होने के बाद Punjab Police हरकत में आई. जीरकपुर की ढकोली चौकी के इंचार्ज हरजिंदर सिंह ने बताया कि ये Birthday Party कुछ दिन पहले Hotel Picasa में हुई थी. Viral Video की जांच के बाद Police ने दो लोगों खिलाफ FIR दर्ज की. उनमें एक हैं Firing करने वाला शख्स विक्रम शर्मा और दूसरा है Hotel Picasa का मालिक. अभी तक आरोपियों की सिर्फ पहचान हो पाई है लेकिन गिरफ्तारी किसी की नहीं हो पाई है. पुलिस का कहना है कि बंदूकें लाइसेंस वाली थीं या नहीं इसकी भी जांच की जा रही है.

 
         
         
        