Balrampur News: बलरामपुर का Playboy धरा गया, लड़की पटाने के राज से उठा पर्दा !

Balrampur News: बलरामपुर का ‘Playboy’ धरा गया, लड़की पटाने के राज से उठा पर्दा !

Balrampur News: बलरामपुर के Playboy की चाल बेनकाब, दुष्कर्म के लगे आरोप !

Balrampur News Update

Balrampur News: बलरामपुर जिले में एक गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक पर दो हिंदू युवतियों को झूठे प्रेमजाल में फंसाकर उनके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. ये घटना न केवल स्थानीय समुदाय में आक्रोश का कारण बनी है, बल्कि सामाजिक और कानूनी स्तर पर भी गंभीर सवाल खड़े कर रही है. पीड़ित परिवारों की शिकायत के आधार पर गौरा चौराहा थाने में गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है, और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

आसिफ का कुबूलनामा

पुलिस अधीक्षक (एसपी) विकास कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी, जिसका नाम आसिफ है, ने पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. आसिफ ने बताया कि वो ट्रैक्टर, रोटावेटर और अन्य कृषि उपकरणों से संबंधित काम करता है. इस काम के बहाने वो गांवों और आसपास के क्षेत्रों में लोगों से संपर्क बनाता था. जब उसे खेती से जुड़ा कोई काम मिलता, तो वो फोन पर बात करता और यदि कॉल लड़कियों द्वारा उठाई जाती, तो वो जानबूझकर उनसे बातचीत बढ़ाता. उसने इस तरह की बातचीत को एक सुनियोजित रणनीति के तहत आगे बढ़ाया.

दो लड़कियों को फंसाया था

आसिफ ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने दोनों युवतियों से अलग-अलग दोस्ती की और उन्हें ये विश्वास दिलाया कि वो केवल उनसे ही प्रेम करता है. उसने उन्हें पैसे और महंगे उपहारों का लालच देकर अकेले में मिलने के लिए तैयार किया. इन मुलाकातों के दौरान उसने दोनों के साथ दुष्कर्म किया. इस तरह की हरकतें उसकी सोची-समझी रणनीति का हिस्सा थीं, जिसका उद्देश्य युवतियों को भावनात्मक और भौतिक लालच में फंसाना था.

Balrampur News: बलरामपुर का Playboy धरा गया, लड़की पटाने के राज से उठा पर्दा !

मोबाइल में मिला काला चिट्ठा

पुलिस ने जब आरोपी के मोबाइल फोन की जांच की, तो उसमें कई चैट, ऑडियो और अन्य डिजिटल साक्ष्य मिले, जो इस घटना की पुष्टि करते हैं. इन साक्ष्यों को सुरक्षित रखा गया है और इन्हें अदालत में पेश किया जाएगा. पुलिस अब ये जांच कर रही है कि क्या आसिफ ने अन्य लड़कियों को भी इसी तरह निशाना बनाया है. इसके साथ ही, ये भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं इस मामले के पीछे कोई संगठित नेटवर्क या विचारधारा तो शामिल नहीं है, जो ऐसी घटनाओं को बढ़ावा दे रही हो.

स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश

इस घटना से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है. लोग आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी है, ताकि पीड़ितों को शीघ्र न्याय मिल सके. ये घटना समाज में महिलाओं की सुरक्षा और विश्वास की भावना पर गंभीर सवाल उठाती है. पुलिस और प्रशासन से उम्मीद है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कठोर कदम उठाए जाएंगे.

More From Author

Mathura News: खून से रंगा यमुना एक्सप्रेस-वे , 6 की मौत, 19 घायल, मच गया कोहराम !

Mathura News: खून से रंगा यमुना एक्सप्रेस-वे , 6 की मौत, 19 घायल, मच गया कोहराम !

Neeraj Chopra With Himani.

Neeraj Chopra With Himani. पत्नी हिमानी संग नीरज की तस्वीर से Social Media पर सनसनी. Wimbledon Court के बाहर पहली बार शेयर की हिमानी मोर संग Photo

0 0 votes
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP