 
                                                      
                                                Bijnor Sugar Mill Accident
Bijnor Sugar Mill Accident में तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत ने सिस्टम की लापरवाही को बेनकाब कर दिया।जो मजदूर रोज़ चीनी बनाते थे, वही आज अपनों की आंखों में नमक बनकर चुभ रहे हैं।
Bijnor Sugar Mill Accident – टैंक में गिरने से मचा हड़कंप
हादसा सुबह करीब 10:30 बजे हुआ, जब कर्मचारी वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के टैंक में सफाई के लिए उतरे। माना जा रहा है कि टैंक में जहरीली गैस भरी थी, जिसने कपिल, मुनेश्वर, और सोपाल को बेहोश कर दिया।
Bijnor Sugar Mill Accident:टंकी से उठी चीखें, अब तेरहवीं की तैयारी
शुक्रवार की सुबह इन परिवारों ने चाय के साथ रोटियों की तैयारी की होगी — शायद बच्चों ने स्कूल जाने से पहले जिद की हो, शायद किसी पत्नी ने पति से बाज़ार से कुछ लाने को कहा हो। लेकिन शाम होते-होते वही घर सिर्फ चुप्पी और चिताओं से भर गए। तीनों मज़दूर रोज़ कमाने खाने वाले थे — कोई स्थायी नौकरी नहीं, कोई भविष्य निधि नहीं, कोई बीमा नहीं। और अब पीछे रह गए सिर्फ बिलखते चेहरे और उन सवालों की गूंज — “आख़िर हमारी क्या गलती थी?”
“पापा अब कब आएंगे?” सवाल जिनका जवाब किसी के पास नहीं
मुनेश्वर की बेटी बार-बार एक ही सवाल पूछ रही थी — “मम्मी, पापा अब कब आएंगे?” और माँ की आंखें उसे देखने से भी कतरा रही थीं।
सोपाल की पत्नी के गले से आवाज़ ही नहीं निकल रही थी — वह बस फर्श पर बैठी हाथ में पति की पुरानी चप्पलें लिए रो रही थी, मानो अभी वो दरवाज़े से आएंगे और कहेंगे: “रोटी दे दे, बहुत थक गया हूं।”
ये वो घाव हैं जो सिर्फ कफन से नहीं ढकते, ये वो मातम है जो सालों तक गूंजता है।
Bijnor Sugar Mill Accident – मौत सिर्फ हादसा नहीं, सिस्टम की साज़िश भी होती है
कहते हैं मशीनों का शोर इंसानों की चीखों को दबा देता है — लेकिन इस बार चीखें इतनी तेज़ थीं कि पूरे ज़िले में सुनाई दीं।
क्या किसी अधिकारी ने जवाब दिया कि सेफ्टी गियर क्यों नहीं थे?
क्या किसी ने बताया कि चार मज़दूरों को बिना ऑक्सीजन मास्क के टैंक में क्यों उतारा गया?
या फिर हमेशा की तरह कुछ जांच समितियाँ बनेंगी, जो अपनी रिपोर्ट में “दुर्भाग्यपूर्ण घटना” लिखकर मामला बंद कर देंगी?
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: नवनीत राणा
📍 लोकेशन: बिजनौर, यूपी
#BijnorAccident #SugarMillTragedy #UttamSugarMill #WaterTankDeath #BijnorNews #IndustrialAccident #WorkersSafety #KhabrilalDigital #BreakingNews #BijnorUpdates #workerdeath #FactoryAccidentIndia #safetyNegligence

 
         
         
         
        