 
                                                      
                                                Banke Bihari Corridor Protest
Banke Bihari Corridor Protest – पुतला फूंकते हुए छलका आक्रोश
वृंदावन में चल रहे Banke Bihari Corridor Protest में शुक्रवार को नया मोड़ आ गया। मंदिर के गेट नंबर एक पर 51वें दिन का विरोध प्रदर्शन जब शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा था, तभी अचानक गोस्वामी समाज और स्थानीय जनता का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने Corridor और Ordinance का पुतला बनाकर उसे जला दिया और जोरदार नारेबाजी शुरू हो गई—”कोरिडोर हाय-हाय, अध्यादेश हाय-हाय!”
Banke Bihari Corridor Protest – अध्यादेश के खिलाफ जनता की हुंकार
Banke Bihari Corridor Protest अब केवल एक धार्मिक विरोध नहीं, बल्कि जनता के हक़ और विरासत की रक्षा का प्रतीक बन चुका है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार बिना स्थानीय गोस्वामी समाज और वृंदावन के नागरिकों से चर्चा किए, विकास के नाम पर विनाश थोप रही है। विरोध कर रहे लोगों ने स्पष्ट कहा—“कोरिडोर और न्यास जैसे राक्षस हमारी कुंज गलियों को निगलना चाहते हैं।”
Banke Bihari Corridor Protest – 51 दिन और बढ़ती आग

Banke Bihari Mandir Protest आज अपने 51वें दिन में प्रवेश कर चुका है। शांतिपूर्वक चल रहे आंदोलन को आज जोश और जनसैलाब ने नई ऊर्जा दी। मंदिर के बाहर बड़ी संख्या में गोस्वामी समाज, स्थानीय नागरिक और व्यापारी समुदाय के लोग एकजुट हुए। उनका कहना है कि अगर सरकार नहीं झुकी तो आंदोलन और तेज़ होगा।
Banke Bihari Corridor Protest – कुंज गलियों पर संकट?
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि Banke Bihari Corridor Ordinance अगर लागू होता है तो वृंदावन की ऐतिहासिक कुंज गलियां हमेशा के लिए खत्म हो जाएंगी। श्रद्धालु गलियों की आत्मा के साथ ठाकुर जी को महसूस करते हैं, वही गलियां अगर कंक्रीट के जंगल में बदल दी गईं तो ब्रज का स्वरूप ही खत्म हो जाएगा।
Banke Bihari Corridor Protest – विकास या विनाश?
सरकार इसे विकास बता रही है लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि ये सिर्फ सत्ता की ज़िद है। विकास के नाम पर न तो कुंज गलियां बचेंगी, न ही ठाकुर जी का मूल स्वरूप। आंदोलनकारियों ने सरकार से साफ शब्दों में कहा है—“अगर विकास चाहिए तो यमुना किनारे बड़ी जगह पर वैकल्पिक व्यवस्था हो, कुंज गलियों से छेड़छाड़ ना हो।”
Banke Bihari Corridor Protest – पुतला फूंका, अब रणनीति भी बदलेगी
विरोध कर रहे गोस्वामी समाज के लोगों ने इशारा किया है कि आने वाले दिनों में आंदोलन और व्यापक रूप ले सकता है। प्रदर्शन अब मंदिर परिसर तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि दिल्ली और लखनऊ तक आवाज पहुंचाई जाएगी। आंदोलनकारी यह तय कर चुके हैं कि अगर ठाकुर जी की कुंज गलियों से छेड़छाड़ हुई, तो वे चुप नहीं बैठेंगे। वे कहते हैं – “ये सिर्फ विरोध नहीं, ये ब्रज की अस्मिता की लड़ाई है।”
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: अमित शर्मा 
📍 लोकेशन: मथुरा, यूपी
#BankeBihariCorridorProtest #VrindavanProtest #TempleCorridorControversy #BankeBihariMandirNews #GoswamiSamajAndolan #NyasBillProtest #VrindavanDevelopmentDebate #ProtestInVrindavan #KhabrilalDigital #BankeBihariNews

 
         
         
         
        