 
                                                      
                                                Pet Dog Shot - Baghpat News
Baghpat Principal Shoots Dog ! – भौंकने की सज़ा मौत, और शिक्षित ने चलाई गोली
Principal Shoots Dog update
बागपत की गेटवे कॉलोनी में एक पालतू कुत्ता रोज की तरह भौंका। लेकिन इस बार उसकी आवाज़ ने किसी चोर को नहीं, बल्कि गेटवे इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल अमित चौहान को चोट पहुंचा दी। और चोट इतनी गहरी थी कि प्रिंसिपल साहब ने सीधा अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली चला दी। ये आरोप है अधिवक्ता सोनिया चौधरी का। एक जानवर की जान चली गई, इंसानियत मर गई और कानून अब छुट्टी पर है।
Principal Shoots Dog ! – स्कूल का ‘गुरु’ बन गया बंदूकधारी शिकारी
कुत्ता कोई सड़क का भटकता जानवर नहीं था, कॉलोनी का पालतू था। न काटा, न दौड़ा—सिर्फ भौंका। और इस ‘अपराध’ की कीमत उसने जान देकर चुकाई। क्या यही है हमारे समाज में लाइसेंस हथियार रखने की परिभाषा? अब स्कूल के प्रिंसिपल भी क्रोध में ट्रिगर दबाने लगे हैं।
Principal Shoots Dog!– गोली मार दी और शव ले भागे, सबूत भी मिटाए
महिला अधिवक्ता सोनिया चौधरी के मुताबिक, गोली मारने के बाद प्रिंसिपल पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे और कुत्ते का शव उठा कर ले गए। ताकि न सबूत बचे, न मुकदमा बने। सवाल ये है कि अगर गोली कानूनी थी, तो शव छुपाने की क्या ज़रूरत थी? क्या यह ‘इन्वेस्टिगेशन बाई प्रिंसिपल’ का नया मॉडल है?
Sonia Chaudhary Complaint – अधिकारी कांवड़ में व्यस्त, इंसाफ फाइल में बंद
महिला वकील सोनिया चौधरी ने बाकायदा तहरीर दी, ट्विटर पर शिकायत की, लेकिन बागपत पुलिस अभी कांवड़ यात्रा में व्यस्त है। इंसाफ फिलहाल बैकसीट पर है, और अपराधी आगे निकल चुका है। सोनिया का कहना है: “आज जानवर मारा है, कल इंसान को भी गोली मार देंगे। तब भी क्या हम चुप रहेंगे?” इधर पूरे मामले पर जब हमारे संवाददाता राहुल चौहान ने प्रिंसिपल से बात करने की कोशिश की। तो उन्होंने अपना पक्ष रखना भी मुनासिब हीं समझा।
Animal Cruelty in UP – जब शिक्षा का चेहरा बन गया भय और हैवानियत
ये घटना सिर्फ एक जानवर की मौत नहीं है, ये उस सोच का पर्दाफाश है जो ताकत और लाइसेंस को इंसानियत से ऊपर रखती है। सोचिए, जब स्कूल का प्रधानाचार्य ही ऐसा उदाहरण पेश करेगा तो बच्चे क्या सीखेंगे? गोली से इंसाफ या गुस्से से न्याय?
Principal Shoots Dog !– क्या जानवरों का कोई अधिकार नहीं?
क्या सिर्फ इंसान की जान की कीमत होती है? पालतू कुत्ता जो इंसान के साथ रहकर वफादारी की मिसाल बनता है, उसके लिए कोई कानून, कोई संवेदना नहीं? यह घटना बताती है कि हमें अब जानवरों के लिए भी न्याय व्यवस्था को और सख्त और जागरूक बनाना होगा।
Baghpat News – न्याय को अब ट्रिगर से डर लगने लगा है
बागपत की यह घटना महज गोलीकांड नहीं, एक सामाजिक चेतावनी है। अगर इस मामले में सख्ती नहीं हुई तो कल कोई अपने गुस्से में किसी इंसान पर ट्रिगर दबा देगा। न्याय की चुप्पी अपराधियों की हिम्मत बढ़ाती है और इंसाफ का खून बहाती है।
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: राहुल चौहान
📍 लोकेशन:बागपत, यूपी
#BaghpatNews #DogShooting #PrincipalShootsDog #AnimalCruelty #GatewaySchool #खबरीलाल #SatiricalNews #DogMurderCase #UPNews

 
         
         
        