 
                  महिला थाना में ससुरालियों से भिड़ी सपना शर्मा. ‘पति ने की मारपीट, लात मारकर Miscarriage करवाया’. पुलिस पर लगाए मिलीभगत के आरोप.
Narnaul : Haryanvi Dancer Sapna Sharma अपने एक वीडियो को लेकर हर तरफ चर्चा में हैं… लेकिन इस बार ये चर्चा उनके Dance Video को लेकर नहीं बल्कि पुलिस थाने में उनके हंगामे को लेकर हो रही है. दरअसल सपना और उनके ससुराल वालों के बीच नारनौल पुलिस स्टेशन में तीखी नोकझोंक हुई है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. सपना ने आरोप लगाया कि उनकी सास ने उन्हें आपत्तिजनक शब्द कहे जिसके बाद दोनों पक्षों में बहस हो गई. हालांकि थाने की महिला SHO ने दोनों पक्षों को शांत कराने की कोशिश की लेकिन सपना शर्मा उनके साथ भी उलझती नजर आईं.
दहेज के लिए प्रताड़ना का आरोप

Narnaul के चांदूवाड़ा मोहल्ले की रहने वाली सपना ने प्रेस को बताया कि उनकी शादी 2 मार्च 2024 को अटेली के रहने वाले कमल के साथ हुई थी. शादी में उनके परिवार ने 25 लाख रुपये खर्च किए थे. सपना के मुताबिक शादी के कुछ दिनों बाद से ही उनके पति कमल ने उन्हें दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया था. वो शराब पीकर सपना के साथ गाली गलौज करता और उनके साथ अभद्र व्यवहार करता था. वो दूसरी महिलाओं की तस्वीरें दिखाकर सपना को ताने मारता था. यहां तक कि सपना के जेठ और जेठानी भी उन्हें तंग करते थे. सपना ने बताया कि उनके जेठ नीरज ने उनके पेट में लात मारी जिस वजह से उनका Miscarriage हो गया था. घटना के बाद परिजनों ने उन्हें अटेली CHC में भर्ती कराया था. सपना के मुताबिक कमल ने कहा था कि ऐसी घटनाएं होती रहेंगी और 10 लाख रुपये की मांग की.
पुलिस पर मिलीभगत का आरोप

सपना का आरोप है कि उनके पास अपने ससुराल वालों के खिलाफ तमाम सबूत और वीडियो रिकॉर्डिंग मौजूद हैं, इसके बावजूद स्थानीय पुलिस ने उन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है. सपना ने 4 महीने पहले दहेज के खिलाफ पुलिस को अपनी शिकायत दर्ज करवाई थी. उसी मामले को लेकर गुरुवार को नारनौल पुलिस ने दोनों पक्षों को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया था. लेकिन थाने में ही दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और लड़ने लगे. सपना ने दावा किया कि Court Orders के बिना पुलिस ने उनके ससुराल से आधे से ज्यादा सामान जब्त कर लिया है. उन्होंने पुलिसवालों पर ससुराल पक्ष के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया.
मीडिया के सामने रोईं सपना

थाने में हुई घटना के बाद प्रेस के सामने आईं सपना शर्मा अपनी आपबीती बताते हुए फूट-फूटकर रोने लगीं. उन्होंने बताया कि वह 450 से ज्यादा Haryanvi गानों और 1,000 से ज्यादा Stage Performances कर चुकी हैं. आपको बता दें Haryanvi Dancer Sapna Sharma के Instagram और YouTube पर 8.5 लाख Followers थे. सपना के मुताबिक उनके ससुरालवालों ने उनके सभी अकाउंट डिलीट करवा दिए ताकि उनकी शादीशुदा जिंदगी में किसी तरह की दिक्कत न हो.

 
         
         
        