Khurja News: Param Dairy का मुख्य सचिव Manoj Kumar Singh करेंगे दौरा
Khurja News: बुलंदशहर के खुर्जा इलाके में परम डेयरी लिमिटेड (Param Dairy Ltd.) का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है. लंबे समय से इस डेयरी प्लांट को लेकर भूमि विवाद चल रहा है, और अब इस मसले को सुलझाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह खुद मैदान में उतर रहे हैं. वो शुक्रवार दोपहर 12 बजे परम डेयरी लिमिटेड, परम नगर, जीटी रोड, खुर्जा के प्लांट का दौरा करेंगे. इस दौरे का मकसद इस विवाद को जड़ से समझना और इसका कोई ठोस हल निकालना है.
परम डेयरी और ज़मीन विवाद
ये मामला कोई नया नहीं है. परम डेयरी के इस प्लांट को लेकर काफी समय से जमीन से जुड़ा विवाद चल रहा है. इस वजह से न सिर्फ कंपनी की परियोजना अटकी हुई है, बल्कि इलाके के लोग भी परेशान हैं. अब मुख्य सचिव के दौरे की खबर से हर किसी की उम्मीदें बढ़ गई हैं. लोग चाहते हैं कि ये मसला जल्दी हल हो, ताकि डेयरी का काम तेजी से शुरू हो और इलाके में रोजगार के नए रास्ते खुलें.

अलर्ट प्रशासन
मुख्य सचिव के दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गए हैं. आज ही जिलाधिकारी, एसएसपी, विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष, एसपी देहात जैसे बड़े अधिकारी प्लांट पर पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. कोई कमी न रह जाए, इसके लिए भारी पुलिस बल की तैनाती भी कर दी गई है. पुलिस और प्रशासन ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि कल की समीक्षा बैठक में सब कुछ सुचारू रूप से चले और कोई गड़बड़ न हो.

विवाद सुलझा तो प्लांट पकड़ेगा रफ्तार!
सूत्रों की मानें तो मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह इस दौरे के दौरान प्लांट की जमीन से जुड़े हर पहलू की बारीकी से जांच करेंगे. वो संबंधित अधिकारियों से पॉइंट-टू-पॉइंट रिपोर्ट लेंगे और हो सकता है कि मौके पर ही कुछ बड़े फैसले ले लें. उद्योग से जुड़े लोगों का कहना है कि अगर ये विवाद सुलझ जाता है, तो परम डेयरी की परियोजना को नई रफ्तार मिलेगी. इससे न सिर्फ कंपनी को फायदा होगा, बल्कि खुर्जा और आसपास के इलाकों में नौकरियों के नए मौके भी बनेंगे.
समीक्षा बैठक पर नज़र
अब सबकी नजरें शुक्रवार दोपहर 12 बजे होने वाली इस समीक्षा बैठक पर टिकी हैं. लोग उम्मीद कर रहे हैं कि मुख्य सचिव का ये दौरा परम डेयरी के लिए नई शुरुआत लेकर आएगा. अगर विवाद का हल निकलता है, तो ये न सिर्फ कंपनी, बल्कि पूरे इलाके के लिए एक बड़ी कामयाबी होगी. बस, अब इंतजार है कल के उस अहम पल का, जब फैसले की घड़ी आएगी.
