Bhartiya Kisan Union
स्वागत से लेकर सवाल तक – Bhartiya Kisan Union प्रवक्ता राकेश टिकैत का दौरा
ग्राम मनोहरपुर में Bhartiya Kisan Union (Tikait) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का ऐसा स्वागत हुआ मानो किसी किसान-मसीहा ने दस्तक दे दी हो। फूलों की मालाएं, नारे, गगनभेदी घोष और कार्यकर्ताओं की भीड़ — हर चेहरा उम्मीदों से लबरेज था। लेकिन राकेश टिकैत की जुबान पर थे वो सवाल, जो सरकार की नींद उड़ाने के लिए काफी थे।
सरकारी योजनाओं पर सीधा प्रहार – Bhartiya Kisan Union नेता बोले ‘कागजों में तैरती है सरकार’
टिकैत ने सरकार की उन योजनाओं की बखिया उधेड़ी, जो केवल घोषणाओं तक सीमित हैं। उन्होंने कहा, “सरकार को दिखावा कम और ज़मीनी काम ज़्यादा करना चाहिए। अफसरों से संवाद नहीं, तो योजनाएं केवल भाषण बनकर रह जाएंगी।” Bhartiya Kisan Union प्रवक्ता ने यह भी जोड़ा कि जो योजनाएं वर्षों से चल रही हैं, पहले उन्हीं का क्रियान्वयन तो ठीक से कर लीजिए!
कैराना प्रकरण पर भड़के टिकैत – Bhartiya Kisan Union ने जताया महिला सांसद के साथ दुर्व्यवहार पर आक्रोश
कैराना की महिला सांसद के साथ हुए व्यवहार को लेकर राकेश टिकैत ने प्रशासन को खुली चेतावनी दी। बोले, “अब अधिकारियों के दिमाग सातवें आसमान पर हैं। एक महिला सांसद को भी इज्ज़त नहीं दे रहे, तो आम जनता क्या उम्मीद करे? कोई भी महिला बेवजह नहीं बोलती, अगर वो सामने आई है तो जरूर कुछ गलत हुआ होगा।”
टिकैत का यह बयान Bhartiya Kisan Union के तेवरों की झलक देता है कि महिला सम्मान और जनप्रतिनिधियों की गरिमा से समझौता अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
महिलाओं और किसानों के अपमान पर नहीं होगा समझौता – Bhartiya Kisan Union का बड़ा संदेश
राकेश टिकैत ने प्रेस को दो टूक कहा – “ये नया दौर है, अब किसान भी जागा है और महिलाएं भी। न तो किसान अपने अपमान पर चुप रहेगा, न ही कोई बहन-बेटी अपने स्वाभिमान को कुचलने देगी। अधिकारी अगर अब भी जनता को ‘फाइल’ समझते हैं तो वो खुद ‘फाइल’ हो जाएंगे।”
उन्होंने Bhartiya Kisan Union के मंच से सरकार को याद दिलाया कि यह संगठन केवल नारेबाजी नहीं करता, सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ता है – और लड़ेगा।
राजनीति में नए बदलाव की बयार – Bhartiya Kisan Union की चेतावनी सिर्फ शुरुआत है
राकेश टिकैत के शब्दों में अब सिर्फ आंदोलन की ललकार नहीं, एक दूरगामी राजनीतिक संकेत भी छिपा है। उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से यह संदेश दिया कि अगर सरकार और प्रशासन जनता के प्रतिनिधियों और किसानों की आवाज़ को हल्के में लेंगे, तो Bhartiya Kisan Union सड़कों से लेकर संसद के दरवाजे तक हल्ला बोलने को तैयार है। यह संगठन अब केवल खेत-खलिहान की बात नहीं करेगा, सत्ता के गलियारों में भी गूंजेगा।
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: पारस पंवार
📍 लोकेशन: सहारनपुर, यूपी
#RakeshTikait #BhartiyaKisanUnion #KisanNews #KairanaMP #YogiGovt #WomenRespect #FarmersVoice #RuralIndia
