 
                  कच्चा तेल 65$ प्रति बैरल रहा तो 2-3 महीने में जनता को मिल सकती है बड़ी राहत. हरदीप सिंह पुरी ने दिए संकेत… क्या सच में घटेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम?
New Delhi – देश में Century लगा चुकी तेल की कीमतों के कुछ राहत मिल सकती है… जी हां पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री Hardeep Singh Puri ने कुछ इस तरह के संकेत दिए हैं जिससे जल्द ही आम आदमी को कुछ राहत मिल सकती है. पुरी ने कहा कि अगर Crude Oil यानि कच्चे तेल की कीमतें लंबे समय तक 65 डॉलर प्रति बैरल पर स्थिर रहती हैं तो अगले 2-3 महीनों में Petrol-Diesel की कीमतों में कटौती हो सकती है. उन्होंने ये बात दिल्ली में आयोजित Urja Varta 2025 के दौरान कही.
वैश्विक मुद्दों का पड़ेगा असर

पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ये भी जोड़ा कि यह स्थिरता भू-राजनीतिक घटनाक्रम जैसे Iran-Israel Tensions पर निर्भर करेगी जो कीमतें प्रभावित कर सकते हैं. वर्तमान में कच्चे तेल की कीमत 65 डॉलर प्रति बैरल पर हैं जिससे Oil Marketing Companies को अच्छा खासा मुनाफा हो रहा है. ऐसे में भारत सरकार को तेल की कीमतें कम करके जनता को राहत देने का अच्छा मौका मिला है.
तेल कंपनियों को भारी मुनाफा
रेटिंग एजेंसियों की मानें तो तेल कंपनियों को इस वक्त Petrol पर 12-15 रुपये और Diesel पर 6 रुपये प्रति लीटर का मुनाफा हो रहा है. इसके बावजूद पिछले सालभर से तेल की कीमतों में कोई कटौती नहीं की गई है. उलटा सरकार ने अप्रैल महीने में Excise Duty 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाई थी, जिसके बाद कंपनियों को Price Reduction से बचने का बहाना मिल गया. दरअसल लंबे समय से कंपनियां नुकसान का हवाला देकर कीमतें घटाने से बच रही हैं.
पेट्रोल-डीजल पर टैक्स का बोझ

केंद्र सरकार पेट्रोल पर 21.90 रुपये और डीजल पर 17.80 रुपये प्रति लीटर Tax लेती है. इसके अलावा दिल्ली सरकार पेट्रोल पर 15.40 और डीजल पर 12.83 रुपये VAT वसूलती है. मतलब कुल मिलाकर दिल्ली की जनता पेट्रोल पर 37.30 रुपये और डीजल पर 30.63 रुपये प्रति लीटर जैसा भारी भरकम टैक्स भर रही है. लब्बोलुआब यही हाल देश के बाकि राज्यों का है. जनता महंगाई और टैक्स के बोझ के तले दबे जा रही है और सरकार इस बारे सोचने को कतई तैयार नहीं है. देश के कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां इस वक्त तेल की कीमतें सेंचुरी पार कर चुकी हैं. जैसे कि…
Bihar 105 रुपये
Kerala 107 रुपये
Mahararashtra 104 रुपये
Madhya Pradesh 106 रुपये
Andhra Pradesh 108 रुपये

 
         
         
        