 
                                                      
                                                School Bachao Abhiyan: संजय सिंह
संजय सिंह का स्कूल प्रेम, या सस्ती राजनीति?School Bachao Abhiyan
School Bachao Abhiyan की आड़ में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह गुरुवार को यूपी के कल्याणपुर के एक प्राथमिक विद्यालय में आ धमके। यहां पढ़ाई हो रही थी, लेकिन नेताजी को तो कैमरे चाहिए थे! माइक उठाया और लगा दी झाड़ – “मधुशाला नहीं पाठशाला चाहिए!”। अब ये कौन समझाए कि योगी सरकार स्कूल बंद नहीं कर रही, मर्ज कर रही है—लेकिन संजय सिंह को तो मसाला चाहिए, ताकि दिल्ली में बैठी पार्टी को लगे कि यूपी में भी कुछ कर रहे हैं।
स्कूल का मर्जर, बच्चों के भविष्य या राजनीति का मंच?
जिस स्कूल को रिठाली गांव के विद्यालय में मर्ज किया जा रहा है, वहां संजय सिंह ने बच्चों और अभिभावकों से मिलकर “पाठशाला बचाओ” का नारा उछाला। लेकिन सवाल ये है कि क्या इन्हें बच्चों की फिक्र है या वोटबैंक की? क्या वाकई इनका एजेंडा शिक्षा सुधार है, या फिर योगी सरकार के विरोध में स्टंट?
School Bachao Abhiyan के बहाने कैमरा बटोरते संजय

School Bachao Abhiyan में “धरना”, “ड्रामा”, “डायलॉग” — सब कुछ दिखा। बच्चों से पूछा गया कि पढ़ाई होती है या नहीं? और फिर जैसे ही कैमरा ऑन हुआ, नारा गूंजा – “मधुशाला नहीं पाठशाला चाहिए!” अब ये कौन समझाए कि योगी मॉडल में प्राथमिक शिक्षा को एकीकृत कर बेहतर बनाने की कोशिश हो रही है। लेकिन नहीं, दिल्ली मॉडल के ये दूत बस विरोध के बहाने तलाश रहे हैं।
सवाल तो बनता है – स्कूल चाहिए या स्टंट?
School Bachao Abhiyan की असली चिंता क्या है? क्या आम आदमी पार्टी यूपी की शिक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर है, या फिर 2027 के चुनावों के लिए स्क्रिप्ट तैयार हो रही है? क्या सच में बच्चों का भविष्य इनकी प्राथमिकता है, या फिर यह सब महज “प्रेस कांफ्रेंस के लाइव फीड” का हिस्सा है?
क्या है School Bachao Abhiyan?

School Bachao Abhiyan आम आदमी पार्टी का यूपी में चलाया जा रहा एक अभियान है, जिसमें वह प्रदेश सरकार पर प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने या मर्ज करने के आरोप लगा रही है। AAP का दावा है कि योगी सरकार शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद कर रही है, जबकि सरकार का तर्क है कि स्कूलों का मर्जर गुणवत्ता सुधार की दिशा में एक कदम है। इसी कड़ी में सांसद संजय सिंह ने कल्याणपुर स्कूल का दौरा किया, और खूब बयानों के बाण चलाए।
संजय सिंह स्कूल बचाओ अभियान: बच्चों का भविष्य या वोट की जंग?
संजय सिंह स्कूल बचाओ अभियान ने यूपी की सियासत में नया बवाल खड़ा कर दिया। संभल के कल्याणपुर से शुरू हुआ ये आंदोलन अब गोरखपुर, जौनपुर और मेरठ तक पहुंच गया है। संजय सिंह ने कहा, “योगी सरकार शिक्षा पर बुलडोजर चला रही है, जबकि शराब की दुकानें खुल रही हैं!” X पर
ने लिखा, “अपना स्कूल बचाने निकले हैं नौनिहाल!” लेकिन योगी सरकार का दावा है कि मर्जर से संसाधनों का बेहतर उपयोग होगा। सवाल ये है—क्या संजय सिंह का ये तीखा तमाशा स्कूलों को वापस दिलाएगा, या 2027 के लिए AAP का वोट बैंक तैयार करेगा? संभल की गलियों से लेकर लखनऊ तक, ये सस्पेंस हर ज़ुबान पर है।
#SchoolBachaoAbhiyan #SanjaySingh #UPSchools #YogiAdityanath #KhabarilalDigital #PrimarySchoolUP #AAPDrama #मधुशाला_नहीं_पाठशाला

 
         
         
         
        