Haryana CET Exam Prepration.

Haryana CET Exam Prepration. Free Bus, दो दिन छुट्टी कैंसिल, फोन बैन. देखिए CET 2025 एग्जाम को लेकर हरियाणा सरकार की क्या है तैयारी?

CET एग्जाम के लिए अभ्यर्थियों को मिलेगी Free Buss Service. सभी जिलों में छुट्टी कैंसिल. CM Saini ने दिए एग्जाम सेंटर्स को लेकर सख्त निर्देश

Chandigarh : Haryana Staff Selection Commission (HSSC) द्वारा Common Eligibility Test (CET) 2025 के लिए Group C पदों की भर्ती परीक्षा 26 और 27 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा को सुचारू और निष्पक्ष बनाने के लिए हरियाणा की Nayab Singh Saini सरकार ने व्यापक व्यवस्थाएं की हैं जिसमें Free Bus Service, Holiday Cancellation और Phone Ban जैसे कदम उठाए गए हैं. CET 2025 एग्जाम को लेकर सभी अहम जानकारियां नीचे दिए बिंदुओं में समझें.

CET 2025 से जुड़ी जानकारी

Haryana CET Exam Prepration.

  1. तारीख – 26 और 27 जुलाई को चार शिफ्ट में एग्ज़ाम होंगे.
  2. टाइम – सुबह 10:00-11:45 बजे और दोपहर 3:15-5:00 बजे.
  3. पद – Group C (50,000+ रिक्तियां).
  4. आवेदक – लगभग 13.47 लाख उम्मीदवार.
  5. परीक्षा केंद्र – हरियाणा के 17 जिलों और चंडीगढ़ में 1072 केंद्र. गुरुग्राम-मानेसर में 75 केंद्र.
  6. प्रवेश पत्र – HSSC Admit Card जल्द ही hssc.gov.in पर उपलब्ध होगा.
  7. परीक्षा प्रारूप – ऑफलाइन (OMR आधारित), 100 MCQs, 100 अंक, 1 घंटा 45 मिनट.
  8. कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.

सरकार की तरफ से इंतजाम

Haryana CET Exam Prepration.

Haryana Roadways द्वारा CET Candidates के लिए मुफ्त बस सेवा.

महिला उम्मीदवारों के लिए एक पारिवारिक सदस्य को भी मुफ्त यात्रा की सुविधा.

परीक्षा केंद्रों के नजदीकी पॉइंट तक मुफ्त शटल बसें. रोजाना 9000 बसें संचालित होंगी.

सुबह की शिफ्ट के लिए 7:30 बजे और शाम की शिफ्ट के लिए 12:30 बजे से बसें उपलब्ध.

उम्मीदवार https://hartrans.gov.in/advance-booking-for-cet-2025/ पर सीट बुक कर सकते हैं.

नोट – आम यात्रियों से 26-27 जुलाई को केवल आवश्यक यात्रा करने की अपील.

26 और 27 जुलाई को सभी जिलों में जिलाधिकारी और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द. पहले दी गई छुट्टियां भी रद्द.

Exam Centers पर कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेगा.

सख्त सुरक्षा के लिए Metal Detectors और Biometric Attendance का इस्तेमाल.

हर जिले में Helpline Numbers जारी किए जाएंगे ताकि उम्मीदवारों की समस्याओं का तुरंत समाधान हो सके.

जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि सभी Exam Centers का निरीक्षण करें और कमियों को समय पर दूर करें.

ये दस्तावेज ना भूलें

Haryana CET Exam Prepration.

Admit Cardhssc.gov.in से डाउनलोड करें. इसमें Exam Center, Roll Number, और दिशा-निर्देश होंगे.

ID Proofआधार कार्ड, वोटर कार्ड, या ड्राइविंग लाइसेंस साथ लाएं.

दो फोटो – हाल की पासपोर्ट साइज फोटो (6 महीने के भीतर की).

EWS/Caste Certificateयदि लागू हो, तो वैध प्रमाणपत्र तैयार रखें.

 

Rahul Fazilpuria Attack Update. Thar भगा कर Singer ने बचाई जान. गुरुग्राम पुलिस को कहा – ‘मेरी जान को खतरा है’. सिद्धू मूसेवाला पैटर्न से हुआ अटैक.

More From Author

Kanwar Yatra Duty-सहारनपुर वायरल वीडियो

“सहारनपुर में बारिश में नंगे पैर ट्रैफिक पुलिस का जज्बा, Kanwar Yatra Duty का वायरल वीडियो!”

Kawad Yatra-दुबई से आया शिव भक्त

Kawad Yatra: दुबई छोड़ आया ‘भोले का रघुवीर’, बोले – शिव की भक्ति ने खींच लिया भारत!

0 0 votes
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP