Traffic Police saved life-मुरादाबाद
Station Gate No.3 पर हादसा, मगर देखिए कैसे Traffic Police saved life
Traffic Police saved life:Hindi Newsमुरादाबाद के Station Gate No.3 पर जो हुआ, उसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे! इस खबर ने साबित कर दिया कि,Moradabad Traffic Police वर्दी सिर्फ चालान काटने के लिए नहीं पहनी जाती, कभी-कभी इंसानियत के लिए ये वर्दी कलेजा भी चीर देती है – हुआ यूं कि, एक वैन अचानक स्कूटी और डिवाइडर से टकरा गई, जैसे ज़िंदगी की रफ़्तार एक झटके में थम गई हो। वजह? वैन के ड्राइवर को अचानक हार्ट अटैक आना! सड़क पर अफरा-तफरी मच गई, लोग मोबाइल कैमरा ऑन करके तमाशा देखने में जुटे रहे – लेकिन तभी सीन पर एंट्री हुई असली हीरो की: मुरादाबाद की Traffic Police, जिनकी फुर्ती और इंसानियत ने मौत को चकमा दे दिया।Moradabad Traffic Police के जवान अगर मौके पर न होते तो आज एक घर में चूल्हा ठंडा पड़ जाता(Traffic Police saved life )।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखा कि कैसे मुख्य आरक्षी राजपाल और कांस्टेबल सोनवीर ने मौके पर पहुंचकर बिना एक पल गंवाए ड्राइवर को CPR दिया। और ये कोई फिल्मी सीन नहीं, हकीकत थी – जिसने दुनिया को दिखा दिया कि Traffic Police saved life सच में सिर्फ स्लोगन नहीं, जिंदा मिसाल है।
हार्ट अटैक, बेकाबू वैन और फिर Traffic Police saved life का कमाल
ड्राइवर को जैसे ही हार्ट अटैक आया, वैन बेकाबू हो गई। कई लोगों की जान खतरे में पड़ सकती थी, लेकिन मुरादाबाद के इन दो ट्रैफिक सिपाहियों ने दिलेरी दिखाई। हार्ट अटैक के बाद सीपीआर देना कोई मामूली काम नहीं, लेकिन फर्ज़ के आगे मौत भी हार गई। देखते ही देखते घायल की सांसें लौट आईं, और उसे तुरंत अस्पताल भेजा गया।
Traffic Police CPR – वायरल वीडियो जिसने दिल जीत लिया
Moradabad Traffic Police की CPR देने की ये बहादुरी अब सोशल मीडिया पर झंडे गाड़ रही है। Instagram, Facebook, WhatsApp, हर जगह Traffic Police CPR वायरल हो रहा है। लोग कह रहे हैं – चलो कभी तो ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट न पहनने वालों को रोका नहीं, बल्कि मौत को ही रोक लिया। Station Gate Moradabad Accident का ये वीडियो अब जनता को भरोसा दिला रहा है कि पुलिसवालों में भी दिल होता है, बस चालान वाली जेब से थोड़ा ऊपर!
जो लोग Moradabad Traffic Police को सिर्फ कट्टर चालानबाज समझते थे, आज उनकी आंखें खुल गईं। Traffic Police CPR देकर सिपाही Rajpal और कांस्टेबल Sonveer ने साबित कर दिया कि Traffic Police Viral Video में भी हीरो बन सकती है, सिर्फ रिश्वत लेने के लिए नहीं।
वायरल वीडियो: कैसे Traffic Police saved life और बन गई हीरो
मुरादाबाद के Station Gate No.3 का ये वायरल वीडियो सिर्फ चंद सेकंड का है, लेकिन असर कलेजा चीर देने वाला। लोग अब सर्च कर रहे हैं: Moradabad traffic police viral video, CPR video traffic police, heart attack driver saved – और क्यों न करें, आखिर ऐसी बहादुरी रोज़ थोड़ी दिखती है।
आज ये वीडियो खबरीलाल.डिजिटल पर भी सबसे ज्यादा देखा जा रहा है, क्योंकि लोग जानना चाहते हैं कि कैसे Traffic Police saved life, कैसे यूपी पुलिस के सिपाही मौत को भी मात दे सकते हैं। घायल ड्राइवर की हालत अब भी गंभीर है, मगर जिंदा है – सिर्फ इसीलिए कि कुछ सिपाही वर्दी में सिर्फ खड़े नहीं रहते, भागकर ज़िंदगी बचाते भी हैं।
