 
                                                      
                                                Bulandshahr Kanwar Inspection: पुलिस की चाक-चौबंद ?”
Bulandshahr Kanwar Inspection | रात में निकला इंस्पेक्शन का काफिला
जनपद बुलंदशहर में सावन का मौसम क्या आया, पुलिस कप्तान दिनेश कुमार सिंह खुद कांवड़ मार्गों का Bulandshahr Kanwar Inspection करने निकल पड़े। मंगलवार रात को कोतवाली देहात के तमाम कांवड़ रूट पर एसएसपी साहब ने पूरे अमले के साथ झंडा गाड़ दिया — कांवड़ शिविर देखे, यातायात देखा और मीट शॉप पर ताले लगाने की हिदायत भी ठोक दी।
Bulandshahr Kanwar Inspection | मीट-शॉप बंद, बाबा भोलेनाथ खुश!
Bulandshahr Kanwar Inspection में SSP साहब ने मान लिया कि कांवड़ियों को सबसे बड़ा खतरा मीट-शॉप से ही है! इसलिए ड्यूटी वाले सिपाहियों को सख्त हिदायत — सड़क किनारे मीट बिकता दिखा तो रगड़ देना, बाक़ी सड़क पर गड्ढे, बिजली के खंभे और रात का अंधेरा महादेव संभाल लेंगे।
Bulandshahr Kanwar Inspection | ट्रैफिक प्लानिंग भगवान भरोसे
अब कहने को तो SSP साहब ने Bulandshahr Kanwar Inspection के दौरान रूट, ट्रैफिक और पार्किंग सब देख लिया। मगर गांव-देहात की टूटी सड़कों का क्या? शिविरों में पीने का पानी मिलेगा या भक्त लाइट के बिना मोबाइल की टॉर्च से रास्ता देखेगा — ये सब भक्त और भोले बाबा के बीच का मामला है। प्रशासन बस मीट-शॉप बंद कराके चैन की बंसी बजा रहा है!
Bulandshahr Kanwar Inspection की रात SSP साहब वाइन शॉप और मीट हाउसों पर ज्यादा टाइम लगाए बैठे दिखे। अब भक्तों की सुरक्षा, एंबुलेंस की सुविधा, मेडिकल कैंप, CCTV — ये सब बातें फाइलों में ही घूम रही हैं। आखिर मीट पर ताला लगाकर ही तो धर्म बचता है!
Bulandshahr Kanwar Inspection | पिछले साल के घाव अभी हरे
Bulandshahr Kanwar Inspection की हकीकत ये है कि पिछले साल भी इन्हीं दावों के बाद हाईवे पर कांवड़िए घंटों फंसे थे, सैकड़ों जगह जाम लगा, एंबुलेंस फंसी और बाबा भोलेनाथ की जय-जयकार के बीच भक्त गड्ढों में गिरे — मगर मीट-शॉप बंद रहीं! इस बार फिर वही स्क्रिप्ट — नए पोस्टर, पुराने हालात!
भक्त बोले — पहले सड़क तो सही कराओ
कांवड़ शिविर में भले भंडारा लगे या न लगे, भक्तों को रास्ता मिले या न मिले, लेकिन SSP साहब ने तो Bulandshahr Kanwar Inspection में मीट-मीटर चालू कर दिया। अब भोले के भक्त बोल रहे हैं — ‘साहब! पहले रास्ता तो सही कराओ, मीट तो बाद में खुद बैन कर देंगे!’
Bulandshahr Kanwar Inspection | भगवान भरोसे ही सही, पर भक्तों का हौसला कायम

Bulandshahr Kanwar Inspection के बाद भक्तों ने फिर बाबा भोलेनाथ से प्रार्थना कर दी — ‘हे भोले! SSP साहब मीट-शॉप पर ताला लगवा रहे हैं, तुम जरा जाम से बचा लेना! गड्ढों में पांव न फंसने देना! और हां, रात को पुलिस के बजाय खुद चांदनी से लाइट दिलवा देना!’ बस भक्तों का भरोसा भोले पर है — सिस्टम पर नहीं!


 
         
         
         
        