Patna Blast:बिहार की राजधानी पटना दहल गई है.एक धमाके ने पूरे इलाके को हिला दिया है. दो देसी बमों के फटने से जगह-जगह खौफ का माहौल देखने को मिला है.इलाके में जांच एजेंसिया पड़ताल में जुटी है.
कहां हुआ Patna Blast ?
पटना के बाकरगंज इलाके में ये धमाका हुआ था.पुलिस ने जानकारी दी है कि शनिवार को रात में करीब 9 बजे बाकरगंज इलाके में धमाके की सूचना मिली थी.बाकरगंज में दो देसी बम फटने की सूचना पुलिस के पास पहुंची थी.वारदात की सूचना पाकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई.
दो गुटों की आपसी भिड़ंत में धमाका
पुलिस को सूचना मिली है कि ये धमाका दो गुटों की आपसी भिड़ंत में हुआ है.दरअसल दो गुटों के बीच मारपीट हुई थी.जिसके बाद एक गुट की ओर से बम फेंका गया जो कि फट गया.जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई और फिर इस मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया गया.

6 साल की बच्ची झुलसी
पटना में हुए धमाके में एक 6 साल की बच्ची घायल हुई है.बच्ची धमाके के कारण झुलस गई थी जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.बच्ची की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है.लेकिन इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
लोगों को डराने के लिए धमाका
Patna Blast पर पुलिस का पक्ष है कि शुरुआती जांच में ऐसा लगता है कि बदमाशों ने लोगों को डराने के इरादे से ये बम धमाका किया था. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है, जिसके लिए आस-पास के इलाके के CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. मौके पर स्थिति सामान्य है आगे की जांच की जा रही है.जल्द ही सभी बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
More Stories
INDIA-PAKISTAN TENSION: भारत की समुद्री ताकत देख तुर्की के आगे गिड़गिड़ाया पाक!एर्दोगन ने करांची भेजा TCG Buyukada युद्धपोत…
Waqf Amendment Act:2025 – वक्फ संशोधन एक्ट पर बड़ा फैसला! सोमवार को SC में सुनवाई…
Riyan Parag: 6,6,6,6,6,6 लगा कर Riyan Parag ने 6 गेंदों पर जड़ दिए 6 छक्के