Noida Iskcon Samriddhi Event.

Noida Iskcon Samriddhi Event. इस्कॉन मंदिर में ‘समृद्धि’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन. नोएडा के 300 परिवारों ने लिया हिस्सा. युवाओं को दिया Art of Living का संदेश

नोएडा सेक्टर 33 के इस्कॉन मंदिर में  ‘समृद्धि’ कार्यक्रम का आयोजन. प्रवचन, कीर्तन और हरे कृष्णा की मधुर धुन पर जमकर नाचे भक्तगण

Noida : UP के नोएडा सेक्टर 33 में स्थित Iskcon Temple में मंगलवार को ‘समृद्धि’ नाम से एक भव्य आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शहर के लगभग 300 परिवारों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में सत्संग, प्रवचन, ड्रामा, हरे कृष्णा की मधुर धुन पर नाच गाना किया गया. कार्यक्रम के अंत में स्वादिष्ट प्रसाद का भी वितरण किया गया. ये आयोजन आध्यात्म को लेकर जागरुकता और अंतर्मन की शांति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था.

प्रवचन और प्रेरणा

Noida Iskcon Samriddhi Event.

श्रीमान् पुंडरीक विद्या निधि प्रभु जी ने अधुनिक परिवेश में मन को कैसे शांत रखें, इसे लेकर प्रवचन दिया. उन्होंने महारानी कुंती, महाराज प्रह्लाद, ध्रुव और भीष्म देव की कथाओं के माध्यम से जीवन में आध्यात्म को अपनाने की प्रेरणा दी. इसके अलावा उन्होने जीवन में चार सिद्धांत अपनाने की सलाह दी.

  1. साधु-संतों और भक्तों के बीच रहना चाहिए.
  2. हरे कृष्णा हरे रामा मंत्र का नियमित जप करें.
  3. निःस्वार्थ सेवा का भाव रखना चाहिए.
  4. विनम्रता के साथ जीवन जीना चाहिए.

प्रभु जी की मानें तो इन सिद्धांतों का पालन करके भौतिक जगत में रहते हुए भी आध्यात्मिक विकास संभव है.

Art of Living का दिया संदेश

Noida Iskcon Samriddhi Event.

बैकुंठ निवास प्रभु जी ने बताया कि ‘समृद्धि’ जैसे कार्यक्रमों से नोएडा के युवाओं में सकारात्मक बदलाव आ रहा है. कई युवा बुरी आदतें, नशा और तनाव से मुक्ति पा रहे हैं और Art of Living सीख रहे हैं. आपको बता दें Iskcon Temple में समय-समय पर इस तरह के आध्यात्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होता रहता है जो सामुदायिक एकता और कृष्ण चेतना को बढ़ावा देते हैं.

कार्यक्रम की विशेषताएं

Noida Iskcon Samriddhi Event.

  • भक्तों ने मधुर कीर्तन की धुन पर नृत्य कर माहौल को भक्तिमय बनाया.
  • भक्ति और नैतिकता पर आधारित नाटक ने सभी को प्रेरित किया.
  • स्वादिष्ट प्रसादम ने आयोजन को और यादगार बनाया.

Shubhanshu Shukla Returns Back. अंतरिक्ष से वापस लौटे भारत के लाल शुभांशु. PM ने किया ‘स्वागत’. Axiom Mission 4 के तहत 20 दिन Space में रहे

More From Author

Banke Bihari Corridor Protest

Banke Bihari Corridor Protest : ब्रज में गरजा गुस्सा, गोपेश्वर महादेव तक पहुंचा आंदोलन

Bijnor Leopard Attack

Bijnor Leopard Attack: फिर गुलदार का कहर, वन विभाग बेखबर, गाँव में दहशत का राज!

0 0 votes
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP