Gangrape Victim Suicide

Nabalig Gangrape Bulandshahr: इंसाफ की आस में लटक गई मासूम, खुर्जा में नाबालिग गैंगरेप पीड़िता की आत्महत्या से हड़कंप

Gangrape Victim Suicide : इंसाफ से पहले मौत!

Gangrape Victim Suicide -बुलंदशहर से आई ये खबर सिर्फ एक बच्ची की खुदकुशी नहीं, बल्कि इस देश की लाचार कानून व्यवस्था का पोस्टमार्टम है। खुर्जा नगर के एक मोहल्ले में 14 साल की बच्ची ने आखिरकार फंदे से लटक कर वो सवाल पूछ लिया, जिसका जवाब न सरकार दे पाई, न पुलिस। 28 जून को दो दरिंदों ने गैंगरेप किया — 2 जुलाई को केस दर्ज हुआ — एक आरोपी पकड़ा गया, बाकियों के लिए पुलिस अब भी गली-मोहल्ले में पर्चे चिपका रही है। पीड़िता इंसाफ मांगती रही, पुलिस बयान लेती रही, सिस्टम सोता रहा — और मासूम ने खुद को फांसी के हवाले कर दिया।

Gangrape Victim Suicide : मरने के बाद भी जारी है कार्रवाई

Gangrape Victim Suicide के बाद खुर्जा थाना पुलिस वही रटा-रटाया बयान दे रही है — पंचायतनामा, पोस्टमार्टम, कार्रवाई जारी। सवाल ये है कि जब बच्ची जिंदा थी, तब कार्रवाई क्यों लंगड़ी थी? क्यों इंसाफ के नाम पर तारीख़ें बदलती रहीं और वो बच्ची अकेली दरवाजे-दरवाजे माथा रगड़ती रही? अब जबकि उसने अपनी सांसें बेच दीं, तब पुलिस अपनी इज्जत बचाने के लिए बयान जारी कर रही है। मगर दरिंदे? वो अभी भी जिंदा हैं — बेखौफ हैं — अगली शिकार की तलाश में हैं।

Gangrape Victim Suicide : कब थमेगा ये सिलसिला?

Gangrape Victim Suicide-बुलंदशहर
Gangrape Victim Suicide-बुलंदशहर

Gangrape Victim Suicide ने पूरे बुलंदशहर को फिर से हिला दिया है। लोगों का सवाल बिल्कुल सीधा है — क्या इस देश में बेटियों को इंसाफ सिर्फ मौत के बाद मिलेगा? सरकार के ‘बेटी बचाओ’ वाले बोर्ड मोहल्लों में लगे हैं, मगर हकीकत में बेटियां कब तक बचेंगी? हर घर में अब मां-बाप अपनी बेटियों को आंखों से ओझल होने से डरने लगे हैं। अगर इंसाफ इतनी देर से मिलेगा तो अगली बार कोई गैंगरेप पीड़िता शायद कोर्ट में खड़ी न मिले — सीधे श्मशान में मिलेगी!

Gangrape Victim Suicide : सिस्टम का चरित्र नंगा

Gangrape Victim Suicide मामले ने पुलिस और कानून के गठजोड़ का पर्दा उतार दिया है। एक तरफ नेता भाषणों में महिला सुरक्षा का ढोल पीटते हैं, दूसरी तरफ थाना पुलिस इतनी नाकारा कि महीने भर बाद भी तीन आरोपी हवा में गायब! अब अफसर कह रहे हैं, “गिरफ्तारी जल्द होगी।” बच्ची मर गई — फिर जल्द किस काम का? सवाल ये है कि अब उसके परिवार को कौन सी कोर्ट इंसाफ देगी? कौन सी मुआवज़ा राशि उनकी बेटी लौटा देगी?

Gangrape Victim Suicide : नाबालिग ने सिस्टम को कटघरे में खड़ा किया

Gangrape Victim Suicide का ये मामला अब सिर्फ बुलंदशहर का मुद्दा नहीं — ये पूरे यूपी के सिस्टम का चार्जशीट है। अगर आज आरोपी खुले घूम रहे हैं, तो कल तुम्हारे-हमारे घर की बेटियां भी इसी अंधेरे में होंगी। जिस समाज में बेटियां पहले दरिंदों से लड़ें और फिर खुदकुशी कर लें — वो समाज खुद ही रेपिस्ट से बड़ा गुनहगार है। बुलंदशहर के इस गैंगरेप पीड़िता की मौत हर उस इंसाफ के ढोंग पर कालिख है, जो न्यूज चैनलों पर बहसों में चमकता है।

 Written by khabarilal.digital Desk

🎤 संवाददाता: सुरेंद्र सिंह भाटी
📍 लोकेशन: बुलंदशहर,यूपी

#GangrapeVictimSuicide #BulandshahrRapeCase #KhurjaGangrape #JusticeForVictim #UPCrime #PoliceFailure #LawAndOrderUP

#BulandshahrGangrape, #KhurjaCrime, #MinorSuicide, #GangrapeCase, #Postmortem, #Panchayatnama, #AccusedAbsconding, #UPCrime, #KhurjaGangrape, #PoliceAction

More From Author

Bijnor News: खतरे में मठ-मंदिर, सुरक्षा पर सवाल, SDM तक पहुंचा केस !

Bijnor News: खतरे में मठ-मंदिर, सुरक्षा पर सवाल, SDM तक पहुंचा केस !

Saharanpur News: 300 लीटर से ज्यादा गंगा जल की अनोखी कांवड़, अद्भुत भक्ति, अटूट शक्ति

Saharanpur News: 300 लीटर से ज्यादा गंगा जल की अनोखी कांवड़, जानिए कब-तक बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज

0 0 votes
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP