Aankhon Ki Gustaakhiyan : शनाया कपूर की पहली फिल्म का बुरा हाल - 3 दिन में ही निकला दम
Shanaya Kapoor की डेब्यू फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ बुरी पिटी
खबरीलाल.डिजिटल रिपोर्टर – मुंबई ब्यूरो
बॉलीवुड में स्टार किड्स का हल्ला कोई नई बात नहीं – लेकिन Shanaya Kapoor ने तो हद ही कर दी! कपूर खानदान की इस नई शहजादी की डेब्यू फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ बॉक्स ऑफिस पर ऐसी पिट गई कि मानो दर्शक थिएटर का रास्ता ही भूल गए हों। Shanaya Kapoor की चमचमाती स्माइल और ग्लैमरस लुक्स का जादू फेल रहा। विक्रांत मैसी जैसे टैलेंटेड को-स्टार के बावजूद शनाया कपूर की ये रोमांटिक ड्रामा फिल्म सिनेमाघरों में धूल चाट रही है। Shanaya Kapoor से उम्मीदें थीं कि उनकी पहली फिल्म आसमान छू लेगी – लेकिन 3 दिन में सिर्फ 1.2 करोड़ का कलेक्शन देखकर तो लगता है – आसमान तो दूर – जमीन पर भी पैर नहीं टिके!
20 करोड़ में बनी – 2 करोड़ कमाने में छूटे पसीने
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Aankhon ki Gustaakhiyan ने पहले तीन दिन में बस 1.2 करोड़ रुपये की मामूली कमाई की। शुक्रवार को फिल्म ने 30 लाख रुपये से शुरुआत की – शनिवार को थोड़ा उछाल आया और 49 लाख रुपये जमा हुए – लेकिन रविवार को फिर लुढ़ककर 41 लाख रुपये पर आ टिकी। कुल मिलाकर, 17.11% की थियेटर ऑक्यूपेंसी के साथ Shanaya Kapoor की ये डेब्यू फिल्म दर्शकों को लुभाने में नाकाम रही। 20 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को 2 करोड़ कमाने के लिए भी पसीने छूट रहे हैं। इतने में तो मुंबई में एक फ्लैट का डाउन पेमेंट भी नहीं होता!

Shanaya Kapoor का फ्यूचर खतरे में?
Shanaya Kapoor फिल्मकार बोनी कपूर और हरफनमौला एक्टर अनिल कपूर के छोटे भाई संजय कपूर की बेटी हैं। शनाया पहले ‘बेधड़क’ से डेब्यू करने वाली थीं – लेकिन वो प्रोजेक्ट तो कब का कैंसिल हो गया। फिर आई ये ‘आंखों की गुस्ताखियां’ – जो रस्किन बॉन्ड की कहानी ‘द आइज हैव इट’ से प्रेरित है। लगा था कि Shanaya Kapoor की खूबसूरती और विक्रांत मैसी की दमदार एक्टिंग का जादू चलेगा – लेकिन कहानी इतनी बेस्वाद निकली कि दर्शक थिएटर में झपकी लेने लगे। मेकर्स ने तो टिकट पर छूट का लॉलीपॉप भी दे डाला – लेकिन जनता ने साफ कह दिया – “नो थैंक्स!”
विक्रांत मैसी का टैलेंट भी नहीं बचा पाया
12th फेल जैसी दमदार फिल्मों से अपनी अदाकारी का दम दिखाने वाले विक्रांत मैसी – जिनकी बहुत तारीफ होती है। वो इस बार Shanaya Kapoor के साथ स्क्रीन शेयर करके फंस गए। जोड़ी नई थी – प्रोमोशन जोर-शोर से हुआ, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर सन्नाटा! मेकर्स ने सोचा था कि शनाया कपूर की ग्लैमरस इमेज और विक्रांत का टैलेंट फिल्म को हिट करा देगा, लेकिन जनता ने दोनों को एक साथ नकार दिया। संतोष सिंह के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को देखकर लगता है, जैसे स्क्रिप्ट लिखते वक्त मेकर्स ने दिमाग को छुट्टी दे दी थी। बॉलीवुड में स्टार किड्स को लॉन्च करने का रिवाज पुराना है – लेकिन Shanaya Kapoor का डेब्यू तो ऐसा रहा कि लोग पूछ रहे हैं – “ये क्या था?” खूबसूरत चेहरा – करण जौहर की बैकिंग और ढेर सारा प्रोमोशन – फिर भी फिल्म का हाल ऐसा कि थिएटर में मक्खियां गिनने की नौबत आ गई। मेकर्स की छूट की रणनीति भी फेल और अब तो लगता है कि ये फिल्म जल्द ही OTT की शरण में जाएगी।
‘आंखों की गुस्ताखियां’ पिटने की 4 बड़ी वजह!
- कमजोर कहानी: रस्किन बॉन्ड की कहानी को स्क्रीन पर ढंग से उतारा ही नहीं गया।
- शनाया की एक्टिंग: खूबसूरती तो ठीक – लेकिन एक्टिंग में वो बात कहां? दर्शकों को इम्प्रेस करने में नाकाम रहीं Shanaya Kapoor
- कॉम्पिटिशन: बॉक्स ऑफिस पर दूसरी फिल्मों ने शनाया की इस ‘गुस्ताखी’ को दबा दिया।
- प्रोमोशन का ओवरडोज: इतना हाइप किया गया कि दर्शक उब गए।

तो अब सवाल है कि आगे क्या? Shanaya Kapoor के लिए ये डेब्यू किसी सबक से कम नहीं है। शनाया की पहली फिल्म से एक बार फिर ये साबित हो गया है कि बॉलीवुड में सिर्फ चेहरा और सरनेम काम नहीं आता – टैलेंट भी चाहिए। अगर अगली फिल्म में भी यही हाल रहा तो कपूर खानदान की Shanaya Kapoor को OTT की राह पकड़नी पड़ सकती है – फिलहाल तो ‘आंखों की गुस्ताखियां’ (Aankhon ki Gustaakhiyan) बॉक्स ऑफिस पर अपनी आखिरी सांसें गिन रही है। इंतजार करें Shanaya Kapoor की अगली प्रोजेक्ट के एलान का।
#ShanayaKapoor #AankhonKiGustakhiyan #VikrantMassey #Bollywood #Movies #Kapoors
ये खबर भी पढ़ें- अटकेगी या सुप्रीम कोर्ट के ‘रहम’ से खुल जाएगी ‘उदयपुर फाइल्स’ ?
