Khabrilal Digital

My WordPress Blog

Mhara Haryana Rochak Haryana (PART-2). कैसे पंजाब को पीछे छोड़ प्रगति के पथ पर बढ़ता गया हरियाणा?

दूध दही का खाणा, यो म्हारा हरियाणा… ये कहावत ऐसे ही नहीं कही जाती. Haryana की मिट्टी में जन्मे हर खिलाड़ी, हर सिपाही की सेहत और तंदुरुस्ती खुद बा खुद इस कहावत को सिद्ध कर देती है. आज के इस खास कॉलम में हम आपको Mhara Haryana Rochak Haryana सीरीज़ के दूसरे भाग के बारे में बताने वाले हैं. अपने पिछले कॉलम में हमने आपको हरियाणा के गौरवशाली इतिहास और उसके पंजाब से अलग होने के बारे में विस्तार से बताया था. आज बात करेंगे हरियाणा में अब तक हुए विकास के बारे में और आपको ये भी बताएंगे कि कैसे आज हरियाणा कई मायनों में ना सिर्फ Punjab बल्कि देश के बाकि राज्यों से भी आगे निकल चुका है. दरअसल हरियाणा राज्य भारत के उत्तरी छोर पर राजधानी Delhi से सटा राज्य है. इसकी सीमाएं कुल तीन राज्यों यानि Rajasthan, Punjab और Himachal Pradesh से लगती हैं साथ ही खुद हरियाणा नें भी Delhi Capital को तीन तरफ से घेरा हुआ है. भौगोलिक तौर पर हरियाणा को चार भागों में बांटा जा सकता है. इसके उत्तरी हिस्से में शिवालिक की पहाड़ियां हैं, तो दक्षिण में अरावली पर्वत श्रृंखला है. वहीं दक्षिणी पश्चिम में रेत के टीले हैं. हरियाणा की ज्यादातर ज़मीन काफी उपजाऊ है जहां हर तरह की खेती की जा सकती है. इसी वजह से हरियाणा को कृषि प्रधान राज्य भी कहा जाता है जिसकी 70 प्रतिशत आबादी कृषि पर निर्भर है. ये राज्य खाद्यान्न उत्पादन में काफी आत्मनिर्भर है और देश के केन्द्रीय खाद्यान्न भंडार में दूसरा सबसे बड़ा योगदानकर्ता है.

मौसम की बात करें तो हरियाणा का मौसम देश के दूसरे कई राज्यों से काफी बेहतर माना जाता है… ये गर्मियों में बेहद गरम तो सर्दियों में बेहद ठंडा हो जाता है. जुलाई अगस्त में अच्छी खासी बारिश भी होती है जिसकी वजह से प्रदेश अन्नदाता के चेहरों पर मुस्कान बनी रहती है. राज्य में यमुना, सरस्वती, मारकंडा, घग्गर और टंगरी जैसी पवित्र नदियां बहती हैं जिनकी वजह से प्रदेश के किसानों को पानी की कमी या सूखे जैसी आपदा का सामना नहीं करना पड़ता. भाषा और संस्कृति के आधार पर पंजाब से अलग हुए हरियाणा में लगभग सभी धर्मों के लोग रहते हैं. मगर सबसे ज्यादा यानि करीब 80 प्रतिशत आबादी यहां Hindu की है. इसके अलावा सिख, मुस्लिम और ईसाई धर्म के लोग भी यहां अच्छी खासी संख्या में रहते हैं. बात करें per capital income की तो हरियाणा इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर खड़ा पाया जाता है जबकि इस लिस्ट में पहले नंबर पर नॉर्थ ईस्ट का सिक्किम आता है. हरियाणा से जुड़े कृषि कार्यों और रोज़गार के बारे में बात करें तो प्रदेश की ज्यादातर आबादी कृषि पर निर्भर है इसीलिए हरियाणा में खेती बाड़ी सें संबंधित वो सभी काम किए जाते हैं को कृषि कार्यों के लिए ज़रूरी होते हैं. इसी वजह से हरियाणा की तुलना Netherlands से भी की जाती है. यहां पर गेंहू, चावल, सरसों, बाजरा, गन्ना, मक्का, ज्वार उगाए जाने के अलावा तमाम तरह की मौसमी सब्ज़ी और फलों की भरपूर पैदावार होती है. तभी तो हरियाणा को देश का Food Bowl भी कहा जाता है. आज भले ही हरियाणा देश की खेती में बढ़ चढ़ कर योगदान दे रहा है लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही राज्य काफी हद तक 1960 के दशक में होने वाली हरित क्रांति के लिए भी ज़िम्मेदार था. ये क्रांति उस वक्त पड़े ज़बरदस्त सूखे और दुनियाभर की भूख को कम करने के लिए हुई थी. ये एक अंतर्राष्ट्रीय आंदोलन था जिसकी वजह से पूरी दुनिया में कृषि सुधार के कार्य किए गए थे. भारत में भी इसका अच्छा खासा असर देखने को मिला था. खेती के अलावा हरियाणा में Agricultural Machinery जैसे ट्रैक्टर, हार्वेस्टर जैसे उपकरणों का प्रोडक्शन बड़ी मात्रा में किया जाता है. इसके अलावा  साइकिल से लेकर मोटरसाइकिल और कार तक के manufacturing plant भी हरियाणा में हैं जिन्होने दशकों से लाखों लोगों को रोज़गार दिए हैं.

बात करें खेल जगत की तो ये हम  सब जानते हैं कि हरियाणा के खिलाड़ियों का देश ही नहीं पूरी दुनिया में बोलबाला है… Asian Games हों या Olympic Medals की रेस, हॉकी वर्ल्ड कप हो या फिर Cricket Tournament, हर खेल में हरियाणा के ही खिलाड़ियों का डंका बजता है. और अब तक दुनियाभर के खिलाड़ी भारत में होने वाली प्रो कबड्डी लीग में हिस्सा लेने के लिए अपना देश छोड़ कर हरियाणा में अपना दमखम दिखाने आने लगे हैं. बात करें टेक्नोलोजी की तो इसमें भी हरियाणा किसी बड़े राज्य से पीछे नहीं है. हरियाणा के गुरुग्राम को तो अब Cyber City के नाम से जाना जाने लगा है… दुनियाभर की MNC कंपनियां यहां अपने Hi Tech Office बना कर हरियाणा का टैलेंट का इस्तेमाल अपने देशों के लिए करने लगी हैं. एक वक्त था जब लोग हरियाणा की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते थे, लेकिन आज सारी दुनिया हरियाणा और हरियाणवियों की काबिलियत पर आंख बंद करके भरोसा करती है. Mhara Haryana Rochak Haryana के अगले भाग में बात करेंगे हरियाणा प्रदेश बनने के बाद आज तक होने वाली सियासी उठापटक की… और आपको बताएंगे कि कैसे हरियाणा को नंबर वन बनाने में प्रदेश के सियासतदानों ने अहम भूमिका निभाई.?