 
                  अचानक पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के घर पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला. 15 मिनट बंद कमरे में दीपेंद्र हुड्डा से की ‘गुफ्तगू’. राजनीतिक गलियारे में भूचाल.
Rohtak : सोमवार की शाम होते-होते कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आईं जिन्होने हरियाणा का सियासी तापमान बढ़ा दिया. दरअसल हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला अचानक बिना किसी जानकारी या पूर्व सूचना के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के घर पहुंच गए. वहां उन्होने सांसद दीपेंद्र हुड्डा के साथ मुलाकात की और फिर निकल गए. चर्चा इसलिए भी तेज़ है क्योंकि दोनों नेताओं की ये मुलाकात एक बंद कमरे हुई है.
अचानक दौरे से हर कोई परेशान

बात ये है कि Dushyant Chautala सोमवार की शाम शहीद लोकेंद्र सिंधु के घर शोक प्रकट करने पहुंचे थे… उस वक्त Rohtak से सांसद और कांग्रेस नेता Deepender Hooda भी वहां मौजूद थे. दोनों ने वहीं साथ में बैठ कर कुछ देर बात की जिसके बाद दीपेंद्र हुड्डा वहां से निकल गए. उनके पीछे दुष्यंत चौटाला भी निकले और Rohtak City के D Park स्थित मातूराम भवन पहुंचे. दुष्यंत के अचानक पूर्व सीएम Bhupinder Singh Hooda के घर पहुंचने से हर कोई हैरान परेशान था.
बंद कमरे में क्या बात हुई?

बंद कमरे में दोनों नेताओं के बीच करीब 15 मिनट बातचीत हुई. अब दोनों के बीच क्या बात हुई इसके बारे में किसी को अभी तक कानो कान कोई खबर नहीं है. लेकिन सियासी गलियारों में इसको लेकर खूब हलचल हो रही है और हर कोई अपने हिसाब से इस मुलाकात के मायने निकालने में लगा है. मातूराम भवन में 15 मिनट की मुलाकात के बाद दुष्यंत और दीपेंद्र दोनों एक साथ कमरे से निकले. इसके बाद पहले Dushyant Chautala अपने काफिले के साथ निकल गए तो उनके पीछे ही सांसद Deepender Hooda भी अपनी गाड़ी में सवार होकर बाहर निकल गए.

 
         
         
        