 
                  Ind vs Eng: टीम इंडिया की हार, बल्लेबाज ज़िम्मेदार !
Ind vs Eng Test Series Update
Ind vs Eng: भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर एक रोमांचक मुकाबले के साथ समाप्त हुआ. पांचवें दिन इंग्लैंड ने भारत को 22 रनों से हराकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली. भारत को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 170 रनों पर समेट दिया
मैच का हाल
पांचवें दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी 58/4 से शुरू की, जिसमें केएल राहुल 33 रन पर नाबाद थे. भारत को जीत के लिए 135 रनों की जरूरत थी और छह विकेट शेष थे. लेकिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (3/55) और कप्तान बेन स्टोक्स (3/48) ने सुबह के सत्र में कहर बरपाया. आर्चर ने ऋषभ पंत (9) को तेज गेंद पर बोल्ड किया और वॉशिंगटन सुंदर (0) को अपनी ही गेंद पर शानदार रिटर्न कैच लेकर आउट किया. वहीं, स्टोक्स ने केएल राहुल (39) को एक सटीक गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को बड़ा झटका दिया
बुमराह ने 54, सिराज ने खेलीं 30 गेंद
लंच से पहले भारत ने नितीश कुमार रेड्डी (13) का विकेट भी गंवा दिया, जब क्रिस वोक्स ने उन्हें विकेटकीपर जेमी स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया. इस समय भारत का स्कोर 112/8 था, और जीत के लिए 81 रन चाहिए थे. लंच के बाद रवींद्र जडेजा ने नाबाद 61 रनों की शानदार पारी खेली, बुमराह और मोहम्मद सिराज ने जडेजा का भरपूर साथ देने की कोशिश की, हार के बावजूद बुमराह, सिराज और जडेजा की पारी दर्शकों के दिल में एक खास जगह बनाने में कामयाब रही है. जिस पिच पर बल्लेबाजों को गेंद दिख नहीं रही थी उस पिच पर जहां बुमराह ने 54 और सिराज ने 30 गेंद खेलकर इंग्लैंड के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए.

जडेजा की जुझारू पारी
रवींद्र जडेजा ने इस मैच में बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया. पहली पारी में उन्होंने 72 रन बनाए और दूसरी पारी में नाबाद 61 रन बनाकर भारत को जीत के करीब ले जाने की कोशिश की. लेकिन अन्य बल्लेबाजों के जल्दी आउट होने के कारण उनकी मेहनत बेकार गई. जडेजा ने इस सीरीज में लगातार तीन अर्धशतक बनाए, जो उनके करियर में पहली बार हुआ

इंग्लैंड की गेंदबाजी
इंग्लैंड की जीत में जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स की गेंदबाजी अहम रही. आर्चर ने तेज और सटीक गेंदबाजी से भारत के मध्यक्रम को तोड़ा, जबकि स्टोक्स ने अपनी अनुभवी गेंदबाजी से राहुल जैसे अहम बल्लेबाज को पवेलियन भेजा. शोएब बशीर ने भी चोट के बावजूद आखिरी विकेट लेकर इंग्लैंड की जीत पक्की की.

मैच का टर्निंग पॉइंट
पहली पारी में भारत और इंग्लैंड दोनों ने 387 रन बनाए थे, जिससे मैच बराबरी पर था. चौथे दिन इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 192 रन बनाए, जिसमें वॉशिंगटन सुंदर ने चार विकेट लिए. भारत के सामने 193 रनों का लक्ष्य था, जो मुश्किल नहीं लग रहा था. लेकिन पांचवें दिन सुबह के सत्र में चार विकेट गिरने से भारत दबाव में आ गया. ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे अनुभवी बल्लेबाजों का जल्दी आउट होना भारत की हार का प्रमुख कारण रहा

सीरीज की स्थिति
इस जीत के साथ इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली है. पहला टेस्ट इंग्लैंड ने हेडिंग्ले में 5 विकेट से जीता था, जबकि दूसरा टेस्ट भारत ने एजबेस्टन में 336 रनों से जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबर किया था. अब चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा, जहां भारत के पास सीरीज को फिर से बराबर करने का मौका होगा
अगले मैच में जीत की दरकार
भारत के लिए इस हार से सबक लेना जरूरी होगा. कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि जडेजा और निचले क्रम ने शानदार वापसी की कोशिश की, लेकिन शुरुआती विकेटों ने खेल बिगाड़ दिया. दूसरी ओर, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपनी टीम की जुझारू गेंदबाजी की तारीफ की और कहा कि ये जीत उनकी रणनीति और धैर्य का नतीजा है. ये टेस्ट मैच क्रिकेट की खूबसूरती को दर्शाता है, जहां आखिरी गेंद तक रोमांच बरकरार रहा. अब सभी की नजरें मैनचेस्टर टेस्ट पर होंगी, जहां दोनों टीमें फिर से अपनी ताकत दिखाने उतरेंगी.

 
         
         
        