Instagirls Sambhal

Instagirls Sambhal: संभल में इंस्टाग्राम पर अश्लीलता का खुलेआम खेल, Mahak और Pari ने गंदा किया माहौल !

Instagirls Sambhal: महक-परी ने संभल को बना दिया अश्लील reels का अड्डा!

संभल जैसे संवेदनशील शहर में अगर आप सोचते हैं कि सोशल मीडिया पर बस सेल्फी और गाने के डायलॉग ही चलते हैं—तो ज़रा संभल जाइए। यहां की दो Instagirls , महक और परी ने तो सारी हदें पार कर दीं। Instagram पर अश्लील वीडियो, गालियों की भरमार और गंदगी का ऐसा अड्डा चला रही थीं कि मोहल्ले के बुजुर्ग भी शर्म से पानी-पानी हो गए।

Instagirls Sambhal: Instagram पर viral अश्लीलता से पुलिस के पसीने

दरअसल Mahak Pari Instagram नाम की ID से ये दोनों युवतियां गली-कूचे की गालियां लेकर सीधा Insta reels में ठेल रही थीं। view और follower बढ़ाने के लालच में इन्होंने (Instagirls) Sambhal की इज़्ज़त को नीलाम कर दिया। पुलिस को अंदेशा हुआ कि अगर ये बेहूदगी ऐसे ही चली तो संभल में कोई बड़ी बवाल न खड़ा हो जाए।

Instagirls Sambhal
Instagirls Sambhal

सो असमोली थाना पुलिस ने दोनों पर संगीन धाराओं में केस दर्ज कर दिया है। IPC की धाराओं के तड़के के साथ केस कढ़ा भी ऐसा कि अब महक-परी के लिए इंस्टा लाइक्स से ज़्यादा जरूरी पुलिस से छुपना हो गया है।

Instagirls Sambhal: viral video की सस्ती साजिश, अब भाग रहीं हैं

मामला यही नहीं थमा—जैसे ही FIR हुई वैसे ही Mahak Pari (Instagirls)  ने अपनी गली छोड़ दी। शाहबाजपुरकला गांव की ये दोनों ‘इंस्टा क्वीन’ अब फरार बताई जा रही हैं। पुलिस इनके ठिकानों की खाक छान रही है।

पुलिस अफसरों का कहना है कि अब यह सोशल मीडिया की अश्लील रानी बनने के चक्कर में कानून से लुका-छुपी खेल रही हैं। पर यह भी तय है कि टिक-टिक इंस्टाग्राम पर जो ‘व्यूज’ के लिए इन्हें ‘स्टार’ बना रहे थे, वही अब पुलिस को टिप दे रहे हैं कि ये कहां छुपी हैं!

Instagirls Sambhal: Police Action और संभल का बिगड़ता माहौल

संभल जैसे जिले में इस तरह की हरकतें पहले भी माहौल खराब कर चुकी हैं। पुलिस बार-बार चेताती है कि सोशल मीडिया को गंदगी का डस्टबिन मत बनाओ। लेकिन Mahak Pari (Instagirls) को तो ‘फेमस’ होना था—वो भी गालियों और अश्लीलता से।

Instagirls Sambhal
Instagirls Sambhal

शहर में लोगों का कहना है कि अब वक्त आ गया है कि ऐसे कंटेंट पर सख्त एक्शन लिया जाए। वरना ये Instagirls बच्चों के मोबाइल से होते हुए गली-गांव तक जहर घोलती रहेंगी।

Instagirls Sambhal: समाज को भी खड़ा होना पड़ेगा

पुलिस ने केस दर्ज करके काम पूरा नहीं किया है। असली काम तो अब शुरू होगा—इन ‘सोशल मीडिया स्टार्स’ को पकड़ना, फिर कोर्ट में पेश करना और बाकी  Instagirls को सबक सिखाना कि ‘लाइक-शेयर-व्यूज’ के लिए शहर की फिजा नहीं बिगाड़ी जा सकती।

अब देखना ये है कि इन फरार Mahak Pari Instagirls को Sambhal पुलिस कब सलाखों के पीछे भेजती है।

 Written by khabarilal.digital Desk

🎤 संवाददाता: रामपाल सिंह
📍 लोकेशन: संभल, यूपी

#InstagirlsSambhal #MahakPari #SambhalNews #ViralVideoSambhal #PoliceAction #SocialMediaCrime #SambhalFIR #UPPolice

More From Author

Udaipur Files: फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' मामले पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार

Udaipur Files Controversy : अटकेगी या सुप्रीम कोर्ट के ‘रहम’ से खुल जाएगी ‘उदयपुर फाइल्स’ ?

Banke Bihari Corridor Protest

Banke Bihari Corridor Protest: बांके बिहारी के दरबार में गोस्वामी समाज का हुंकारा – ‘कॉरिडोर नहीं चमत्कार चाहिए!’

5 1 vote
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP