 
                  राजनीति को बहुत महंगा शौक बताने वाली कंगना के साथ जुड़ा एक और विवाद… कुल्लू में एक बुजुर्ग के साथ बहस का Video Viral
Shimla : Himachal Pradesh के मंडी से बीजेपी सांसद और Bollywood Actress Kangana Ranaut जबसे राजनीति में आई हैं उनके नाम के साथ लगातार कोई ना कोई विवाद जुड़ता ही जा रहा है. ऐसा लग रहा है जैसे राजनीति कंगना रनोट को रास नहीं आ रही है. वो सियासत में खुद को शायद असहज महसूस कर रही हैं. ना तो वो खुद राजनीति में खुश नजर आ रही हैं और ना ही उनके हलके की जनता उनसे खुश नजर आ रही है. सोमवार को कुल्लू के बंजार क्षेत्र में Kangana Ranaut दौरे पर निकली थीं कि उसी दौरान एक बुजुर्ग और कंगना किसी मुद्दे को लेकर बहस हो जाती है, और बहस भी ऐसी कि उसका वीडियो तेज़ी से वायरल हो जाता है.
कुल्लू में जुड़ा नया विवाद

ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से सामने आया है जहां सांसद कंगना के नाम के साथ एक और नया विवाद जुड़ गया. दरअसल सांसद के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति आया था जो पार्वती परियोजना को लेकर अपनी समस्या रखना चाहता था. लेकिन कंगना बुजुर्ग व्यक्ति की पूरी बात सुने बिना उसे कहती हैं कि “मुख्यमंत्री के काम मुझे क्यों बताए जा रहे हैं… सुक्खू जी हैं ना.? ये काम उन्हें ही बताएं. मुझे मुख्यमंत्री के काम न बताएं”. कंगना की बात सुनने के बाद बुजुर्ग व्यक्ति ने फिर विनम्रता से कहा, “आपके पास पावर है… आप बहुत कुछ कर सकती हैं. आप कानून बना सकती हैं. हम चाहते हैं कि आप PM Modi से बात करें”. तभी वहां मौजूद कंगना के सुरक्षाकर्मी बुजुर्ग को उठाने की कोशिश करते है लेकिन कंगना उसे रोक देती हैं. आखिर में वो बुजुर्ग से कहती हैं कि “मैं आपको केंद्रीय मंत्री Manohar Lal से मिलवा दूंगी”.
मंडी में भी महिला ने धमकाया था
6 जुलाई को कंगना मंडी में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंची थीं जहां सराज में एक महिला कंगना पर भड़क उठी थी. उस महिला ने काफी गुस्से में अपनी सांसद कंगना से कहा कि “अब सिर्फ फोटो खिंचाने आई हो क्या… ऐसा थोड़ी होता है कि 2 आदमी पकड़ो, फोटो खिंचाओ और चलते बनो”. इस पर कंगना ने महिला से कहा, “सभी लोग कंगना-कंगना करते रहते हैं… मेरे पास कौन सी कोई कैबिनेट है.? मेरे पास मेरे 2 भाई हैं जो मेरे साथ चलते हैं. ना ही मेरे पास कोई राहत कोष आता है. मैं आपके लिए Special Package लेकर आऊंगी, लेकिन कांग्रेस सरकार उसे डकार जाएगी”.
‘राजनीति में मजा नहीं आ रहा’
हाल ही में Kangana Ranaut ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था, “मुझे राजनीति में मजा नहीं आ रहा है. जनता मेरे पास टूटी नालियों और सड़कों की शिकायतें लेकर आती है जबकि सोशल वर्क मेरा बैकग्राउंड नहीं है. राजनीति एक बहुत महंगा शौक है. अगर आप ईमानदार हैं तो सांसद के रोल को प्रोफेशन के रूप में नहीं ले सकते क्योंकि इस काम से आपको नौकरी जैसी आमदनी नहीं होती”.
क्या अपनी जिम्मेदारियों से भाग रही हैं कंगना?

अब कोई सांसद महोदया से पूछे कि अगर राजनीति वाकई एक महंगा शौक है तो आप राजनीति कर क्यों रही हैं.? आपने आमदनी ही करनी थी तो बॉलीवुड में ही काम करती रहतीं.? आखिर क्यों आप जनता के कीमती वोट का दुरुपयोग कर रही हैं.? क्यों आप बाढ़ से त्रस्त अपनी ही जनता के आंसु पोछने से कतरा रही हैं.? अगर जनता ने आपको वोट देकर जिताया है वो आपसे सवाल भी करेगी और आपसे काम की उम्मीद भी करेगी. आप सांसद बनी हैं तो आपको जवाब भी देना पड़ेगा और काम भी करना पड़ेगा. फिर चाहे इसके लिए आपको हिमाचल की सुक्खू सरकार से लड़ना पड़े या फिर अपनी खुद की सरकार से. आखिर कब तक अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ती और भागती रहेंगी आप.? जवाब है तो दीजिए सांसद जी……..???

 
         
         
        