 
                                                      
                                                Bijnor Ration Dealer Scam
गरीब का पेट, अफसरों की दावत — Bijnor Ration Dealer Scam
बिजनौर के खानजहांपुर बहादर और मुकीमपुर धारू गांव के लोगों ने सोमवार को वो किया जो अक्सर कागजों में दबा दिया जाता है — हिम्मत दिखाकर कलेक्टर दफ्तर पहुंचे!
गांव के गरीब, जिनकी थाली का राशन पहले ही आधा था, अब वो भी डीलर लोकेश कुमार जैसे दलाल चाट जाते हैं।
कागजों में गेंहू-चावल पूरा — हकीकत में आधा!
Bijnor Ration Dealer Scam का ये खेल इतना खुल्लमखुल्ला कि डीलर गाँव वालों को खुलेआम धमकी देता —
“अफसरों को हिस्सा पहुंचता है, कोई मेरा क्या बिगाड़ेगा?”
Bijnor Ration Dealer Scam: चावल हवा, गेहूं आधा!
नीरज कुमार, मुन्नी देवी, धर्मो देवी और दर्जनों लोगों ने DM Jasjit Kaur को आंखों में आंसू, जुबान पर आग लेकर बताया —
“डीलर लोकेश सिर्फ गेहूं देता है, चावल तो उसके बाप-दादा भी खाते होंगे, हमें नहीं!”
Bijnor Ration Dealer Scam में हर यूनिट पर सिर्फ चार किलो राशन, अंगूठा पूरा, पेट आधा!
पिछली बार भी तहसील दिवस में शिकायत गई — मगर डीलर के हिस्से का हिस्सा सबकी आंखों पर पट्टी बना बैठा है।
कोई पूछे, क्या यही रामराज्य है?
Bijnor Ration Dealer Scam: अंगूठा गरीब लगाए, मलाई अफसर खाए!
डीलर खुलेआम कह रहा —
“जिसको जो करना है कर लो, सब सेट है!”
ग्रामीणों की पुकार साफ है —
 Ration Dealer Scam का ये नंगा खेल अब बंद हो, डीलर की दुकान सील हो, लाइसेंस रद्द हो।
लेकिन सवाल वही — क्या DM साहिबा अबकी बार कोई सख्त एक्शन लेंगी या ये शिकायत भी अगले महीने की धूल फांकती मिलेगी?
Bijnor Ration Dealer Scam: अब जनता नहीं रुकेगी!
गांव का किसान दिन-रात खेत जोते, मजदूर अंगूठा लगाए — और डीलर-अफसर मलाई चाटें?
अब खानजहांपुर बहादर और मुकीमपुर धारू के लोग कह रहे —
“साहब! अंगूठा हमारा, पेट भी हमारा! अब बख्शेंगे नहीं। डीलर हटाओ, नहीं तो सड़क जाम होगा!”
ग्रामीणों ने चेताया —
“ये राशन माफिया और हिस्सेदार अफसरशाही को बेनकाब करके रहेंगे!”
Bijnor Ration Dealer Scam: अब जनता बोलेगी!
अब ये खबर सिर्फ शिकायत नहीं, जनता की हुंकार है —
Bijnor Ration Dealer Scam पर अगर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो अगला ज्ञापन कलेक्टरेट में नहीं, सड़क पर होगा —
जहाँ गरीब का अंगूठा नहीं, उसका गुस्सा बोलेगा!
सिस्टम, स्कैम, और गरीबों की पुकार
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: नवनीत राजपूत
📍 लोकेशन: बिजनौर, यूपी
#BijnorRationDealerScam #RationScam #BijnorDM #RationDealerFraud #UPNews #HindiNews #KhabrilalDigital
इन खबरों को भी पढ़िये 👇
UP News:Prateek Yadav Fraud Case :लखनऊ में अखिलेश के भाई प्रतीक यादव से करोड़ों की ठगी, धमकी भी…!

 
         
         
         
         
        
Likhte bahut achche ho navneet ji