 
                  पति से अलग हुईं बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल. 7 साल पहले की थी Love Marriage. Insta पर लिखा पोस्ट. हरियाणा सरकार ने दिए थे 1 करोड़ और Audi Car.
Chandigarh : दुनियाभर में अपने शानदार खेल की बदौलत देश का नाम रोशन करने वालीं Badminton Player Saina Nehwal को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. हरियाणा के Hisar में जन्मी मशहूर बैडमिंटन प्लेयर साइना अपने पति पारुपल्ली कश्यप से अलग हो गई हैं. अपनी जिंदगी के इस बड़े इस फैसले को लेकर Saina Nehwal ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram पर स्टोरी डाली और लिखा “हम दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है”.
सात साल पहले हुई थी शादी

Saina और Parupalli की मुलाकात हैदराबाद के पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन एकेडमी में ट्रेनिंग के दौरान हुई थी. ट्रेनिंग के दौरान ये दोस्ती प्यार में बदली और फिर लंबे समय के रिलेशनशिप के बाद कपल ने 2018 में शादी कर ली. बताया ये भी जाता है कि शादी तक दोनों के रिलेशनशिप के बारे में लोगों को भनक तक नहीं लगी थी.
Instagram पर डाला पोस्ट

पति से अलग होने को लेकर साइना ने Instagram पर काफी लंबा पोस्ट लिखा… “जिंदगी हमें कभी-कभी अलग दिशाओं में ले जाती है. बहुत सोचने के बाद कश्यप पारुपल्ली और मैंने अलग होने का फैसला किया है. हम शांति और ग्रोथ का विकल्प चुन रहे हैं. मैं उन यादों के लिए आभारी हूं और आगे के लिए शुभकामनाएं देती हूं. इस दौरान हमारी Privacy को समझने और सम्मान करने के लिए सभी का धन्यवाद”.
हिसार में पैदा हुईं, हैदराबाद में बड़ी हुईं
साइना के पिता Harveer Singh Nehwal हिसार की चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय में साइंटिस्ट थे. उसी दौरान साइना का जन्म हुआ और उनकी शुरुआती पढ़ाई भी HAU के कैंपस स्कूल से हुई. इसके बाद हरवीर सिंह का ट्रांसफर हैदराबाद हो गया और वो परिवार सहित शिफ्ट हो गए. साइना के पिता मूल रूप से UP के बड़ौत के रहने वाले हैं. HAU में उनके नाम का ट्रेनिंग सेंटर खोला गया है. साइना को London Olympics 2012 में Bronze Medal जीतने पर हरियाणा सरकार ने 1 करोड़ रुपए और Audi Car दी थी. इसी के साथ साइना के नाम पर एकेडमी खोलने के लिए जमीन देने की भी घोषणा की थी.
साइना के नाम से ट्रेनिंग सेंटर

HAU में पली-बढ़ी साइना नेहवाल की इस संस्थान से काफी यादें जुड़ी हुई हैं. उनकी उपलब्धियों को देखते हुए HAU ने साइना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी, प्रशिक्षण एवं शिक्षा संस्थान खोला था. Saina के नाम से बने इस संस्थान में किसानों, महिलाओं और ग्रामीण युवाओं को ट्रेनिंग दी जाती है.
Saina Nehwal की अनगिनत उप्लब्धियां
- साइना Olympic Medal जीतने वाली पहली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं.
- साइना ने लंदन ओलिंपिक-2012 में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया था.
- वे 2015 में विमेंस सिंगल्स रैंकिंग में वर्ल्ड नंबर -1 प्लेयर रह चुकी हैं.
- बैडमिंटन में World Number-1 Rank हासिल करने वाली इकलौती महिला भारतीय खिलाड़ी हैं.
- साइना 3 बार Olympic Games में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं.
- साल 2010, 2018 के Commonwealth Games में Gold Medal जीता.
- 2008 में BWF में विश्व जूनियर चैंपियनशिप जीतकर सुर्खियां बटोरी.
- उसी साल उन्होंने पहली बार ओलिंपिक में हिस्सा लिया था.
- वह ओलिंपिक क्वार्टर-फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बनीं.
- Hong Kong की तत्कालीन World Number-5 खिलाड़ी वांग चेन को हराया.
- 2009 में BWF सुपर सीरीज प्रतियोगिता जीतने वाली पहली भारतीय बनीं.
- 2009 में अर्जुन अवॉर्ड, 2010 में राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित.

 
         
         
        