 
                                                      
                                                Prateek Yadav Fraud case-अखिलेश के भाई के साथ Fraud
Prateek Yadav Fraud Case: ठगी के मायाजाल में फंसा SP परिवार!
Hindi News:लखनऊ की सियासी हवा में इन दिनों Prateek Yadav Fraud Case का जादू ताजा-ताजा घुला है। समाजवादी कुनबे में जब बेटा-बेटी सब सियासत के अखाड़े में जूझ रहे हैं, तो कोई पीछे से करोड़ों का माल हजम करने में जुटा है। जी हां, सपा प्रमुख अखिलेश यादव के भाई प्रतीक यादव को चिनहट के कृष्णानंद पांडेय ने ठग डाला। सुना है करोड़ों रुपए इन्वेस्ट करवा लिए और जब पैसा वापस मांगो तो POSCO Act में फंसाने की धमकी, ऊपर से पांच करोड़ की रंगदारी! वाह रे यूपी की ठगी!
भरोसे का चोला, ठगी का खेल

कहानी शुरू हुई 2011-12 में। तब प्रतीक यादव को कृष्णानंद पांडेय ने लखनऊ की जमीनों के सपने दिखाए। कहा—शहीद पथ के पास जमीन खरीद लो, रियल एस्टेट में सोना उगेगा! प्रतीक यादव भी SP परिवार का नाम लिए बैठे थे, सो बड़ों-बड़ों के सपने देखे। 25 मई 2015 को एक कंपनी बना डाली—कृष्णानंद डायरेक्टर, US Vist डायरेक्टर और खुद प्रतीक प्रमोटर। और फिर शुरू हुआ नोटों का खेला। करोड़ों की बिसात बिछी लेकिन पैसे की वापसी पर कृष्णानंद बने महामाया—न पैसा वापस, न भरोसा।
Prateek Yadav Fraud Case: ठगी ही नहीं, धमकी भी VIP!
Prateek Yadav Fraud Case में मसाला यहीं खत्म नहीं। पैसे मांगे तो कृष्णानंद बोले—POSCO Act में फंसा दूंगा! यानी एक तो ठगी ऊपर से उल्टा चोर कोतवाल को डांटे। यही नहीं, फर्जी ऑडियो वायरल करने और पांच करोड़ की रंगदारी की धमकी भी। मतलब सियासत में VIP, लेकिन ठगों के सामने लाचार! FIR अब गौतमपल्ली थाने में दर्ज हुई है। पुलिसिया जांच शुरू हुई है लेकिन यूपी में जांच का क्या भरोसा?
नेता तो सुरक्षित, जनता का क्या?

Prateek Yadav Fraud Case में धोखाधड़ी, रंगदारी, ब्लैकमेलिंग सबकुछ है। VIP परिवार है, तो FIR भी दर्ज हो गई, पुलिस भी हरकत में आ गई। लेकिन जनता? अरे भाई जनता तो ठगी जाए, पॉस्को में फंसे या जमीन में गड़े, कोई पूछने वाला नहीं। सत्ता के गलियारे में अगर प्रतीक यादव से ही करोड़ों उड़ जाएं तो आम आदमी का क्या हाल होगा—समझ लो!
Prateek Yadav Fraud Case: सबक या दिखावा?
अब प्रतीक यादव Fraud से क्या सबक मिलेगा? जनता को? शायद कुछ नहीं! नेताओं को? शायद थोड़ा डर! कृष्णानंद जैसे ठगों को? अरे उन्हें तो VIP शिकार मिल गया, अब देखिए केस कब तक चलेगा! यूपी की ठगी की राजनीति फिर उजागर है—कभी जमीन पर, कभी सियासत पर, कभी धोखे पर!
Prateek Yadav Fraud Case: खबरीलाल.डिजिटल की सलाह
Prateek Yadav Fraud Case हो या कोई और Scam—सबक यही है कि ‘जमीन में सोना दिखाने वालों से संभल के रहिए’। ठगों को नेता नहीं रोक सकते, पुलिस नहीं रोक सकती, बस आप ही सावधान रह सकते हैं! बाकी प्रतीक यादव जी के करोड़ों का क्या होगा—खबरीलाल.डिजिटल की नजर बनी रहेगी!
Written by khabarilal.digital Desk

 
         
         
         
        