Kanwar Yatra 2025: गाजीपुर
Kanwar Yatra 2025: गाजीपुर में भक्त, घाट और प्रशासन का ‘महाभारत’
Kanwar Yatra के पहले Shravan Somvar पर गाजीपुर में जो हुआ, उसे देखकर भोलेनाथ भी मुस्कुरा रहे होंगे। हजारों कांवड़िए गंगा घाटों पर जुटे — हर तरफ हर-हर महादेव की गूंज! पर इस आस्था के सैलाब के बीच घाटों पर तैनात पुलिस, गोताखोर और DM-SP साहब की फोटोसेशन टीम ने पूरा माहौल ‘एग्जाम हॉल’ बना दिया।
दादरी गंगा घाट से लेकर महाहर धाम तक — हर ओर बैरिकेडिंग, नाव पर पुलिस, CCTV की घूरती आंखें! भक्त बोले — बाबा भोलेनाथ जल चढ़ाएं या पुलिस को ID दिखाएं?
Kanwar Yatra 2025: DM-SP की ‘सुरक्षा पूजा’ और भक्तों की लाइन
Kanwar Yatra में गाजीपुर के DM अविनाश कुमार और SP डॉ. ईरज राजा खुद भारी फोर्स के साथ घाटों पर उतरे। रात के अंधेरे में DM-SP साहब ने घाट-घाट घूमकर कहा — ‘व्यवस्था दुरुस्त है!’ हर नाव पर पुलिस, हर घाट पर मजिस्ट्रेट — भक्त अगर गलती से भी गंगा स्नान कर लें तो पहले CCTV में एंट्री पक्की!

35 किलोमीटर दूर महाहर धाम में भी भक्तों का रेला लगा, पर पुलिसिया लाइन में फंसी आस्था ने पूछा — शिवभक्ति CCTV से होगी या बाबा भोलेनाथ खुद दर्शन देंगे? Shravan Somvar का मतलब भक्तों को पता है — पर प्रशासन को सुरक्षा का श्रेय चाहिए!
Kanwar Yatra 2025: हाईवे बंद, भक्त बंद, मनोकामना फ्री!
Kanwar Yatra में वाराणसी-गोरखपुर हाईवे की एक लेन कांवड़ियों के लिए बंद कर दी गई — वाह! भक्त खुश कि कम से कम ट्रक नहीं कुचलेंगे, पर बाकी सड़क पर फंसी जनता का क्या? भक्त बोले — जनता मरे या जीए, बस प्रशासन का बैरिकेडिंग मॉडल चमकना चाहिए।
महाहर धाम, बुढेनाथ महादेव, बड़ा महादेवा — हर शिवालय पर भारी भीड़, मगर DM-SP साहब की टीम सीना ताने खड़ी। महिला पुलिसकर्मी भी तैनात — ताकि भक्तिनों की मनोकामना CCTV में सुरक्षित रहे! Shravan Somvar पर शिवलिंग पर जल चढ़ाने से ज्यादा फोटो खिंचाना जरूरी है — आखिर Kanwar Yatra में मीडिया कवरेज भी तो चाहिए!
Kanwar Yatra 2025: भक्त बोले — CCTV संभालो, हम तो भोलेनाथ से सीधा बात करेंगे!

DM-SP साहब ने भक्तों से नियम पालन की अपील की — भक्त बोले ठीक है, पर सरकार भी भक्तों का लाइन में काटा टाइम लौटाएगी क्या? आस्था के नाम पर बैरिकेडिंग, हर थाने पर पुलिस ड्यूटी — वाह री व्यवस्था!
गाजीपुर का Kanwar Yatra फिर बता गया — भक्ति अपनी जगह, प्रशासन की ब्रांडिंग अपनी जगह। भक्तों को पसीने में नहाने दो, CCTV फुटेज से DIG साहब की मीटिंग सजने दो! भोलेनाथ CCTV से ही प्रसन्न हो जाएं — यही Shravan Somvar का नया मंत्र है!
Kanwar Yatra 2025: बाबा भोलेनाथ CCTV में Online, भक्त Offline!
तो भइया! गाजीपुर में Kanwar Yatra देखनी हो तो घाट पर मत जाइए — CCTV फुटेज में देख लीजिए! Drone नहीं उड़ रहा तो क्या, नाव पर पुलिसवाले आपको मोबाइल से ही दर्शन करा देंगे। भक्त बोले — CCTV बाबा की जय, प्रशासन बाबा की भी जय!
बाकी Shravan Somvar में जलाभिषेक होगा या नहीं — ये तो भोलेनाथ जानें! पर फोटो में DM-SP साहब जरूर दिखेंगे।
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: सुनील गुप्ता
📍 लोकेशन: गाजीपुर, यूपी
#KanwarYatra2025 #GhazipurKanwar #ShravanSomvar #DMGhazipur #SPGhazipur #MahaharDham #DadriGhat
