Bihar Politics : बाहुबली आनंद मोहन के निशाने पर लालू-तेजस्वी यादव - खूब सुनाया
Bihar Politics : बाहुबली आनंद मोहन बोले- “मैनेजर बन मालिक का क्रेडिट लूट रहे तेजस्वी”
Bihar Election 2025 : बिहार की सियासत में एक बार फिर तूफान खड़ा हो गया है! पूर्व सांसद और बाहुबली नेता आनंद मोहन ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लेते हुए उनकी जमकर खिंचाई की। Anand Mohan ने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि वो अपने पिता लालू प्रसाद यादव के शासनकाल में दी गई सरकारी नौकरियों का हिसाब दें।
Bihar Politics – “लालू के समय कितनी नौकरियां दी?”
आनंद मोहन ने तेजस्वी यादव पर नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री रहते हुए नौकरियों का श्रेय लूटने का सनसनीखेज आरोप लगाया। आनंद मोहन ने तल्ख लहजे में कहा- “तेजस्वी यादव बार-बार नीतीश कुमार के साथ अपने कार्यकाल की बात करते हैं – लेकिन लालू जी के समय कितनी नौकरियां दी गईं – इसका जिक्र क्यों नहीं करते? उस वक्त तो बिहार में ‘जंगलराज’ का बोलबाला था!”
Bihar Politics – “नीतीश मालिक – तेजस्वी बस मैनेजर”
आनंद मोहन ने ये भी कहा – “नीतीश कुमार ही असली मालिक थे – जिनके नेतृत्व में नौकरियां दी गईं। तेजस्वी तो बस मैनेजर की भूमिका में थे। अब नीतीश को कभी चाणक्य बताते हैं, तो कभी थका हुआ और रिटायर! यह दोमुंही राजनीति ठीक नहीं।”
Bihar Politics – ‘भूरा बाल साफ करो’ पर भी खूब रगड़ा
आनंद मोहन ने आरजेडी के पुराने नारे ‘भूरा बाल साफ करो’ को लेकर भी हमला बोला। उन्होंने कहा – “एक तरफ आरजेडी दावा करती है कि वह सभी की पार्टी है – लेकिन दूसरी तरफ फिर वही जातिगत नारा उछाला जा रहा है। यह दोगलापन बिहार की जनता देख रही है।”
नीतीश का बचाव – लालू-तेजस्वी के खिलाफ दांव
CM Nitish Kumar की सेहत पर विपक्ष के सवालों को खारिज करते हुए आनंद मोहन ने कहा – “मुख्यमंत्री (नीतीश कुमार) पूरी तरह स्वस्थ हैं और बिहार को मजबूती से चला रहे हैं। विपक्ष की बयानबाजी सिर्फ सियासी ड्रामा है।” – आनंद मोहन के तीखे बयानों और लालू-तेजस्वी पर हमलों ने बिहार की सियासत में नया बवंडर खड़ा कर दिया है। अब देखना यह है कि तेजस्वी यादव इन तीखे हमलों का क्या जवाब देते हैं।
Bihar Politics – कौन हैं ‘बाहुबली’ नेता आनंद मोहन
लवली आनंद पूर्व सांसद हैं। बिहार की राजनीति में बाहुबली नेताओं में गिनती होती है। चर्चित नेता आनंद मोहन को आईएएस जी. कृष्णैया हत्याकांड मामले में उम्रकैद की सजा मिली थी। 90 के दशक में बिहार में राजपूत राजनीति के सबसे मजबूत चेहरों में आनंद मोहन का नाम गिना जाता रहा। उन्होंने बिहार पीपुल्स पार्टी की स्थापना की थी। उसी पार्टी से आनंद मोहन की पत्नी लवली ने 1994 का वैशाली उपचुनाव लड़ा और जीता था और पहली बार लोकसभा पहुंची थी। लवली ने 2020 का विधानसभा चुनाव सहरसा से लड़ा था – लेकिन हार गई थीं। आनंद मोहन की पत्नी लवली अब जेडीयू में हैं और शिवहर से सांसद हैं। वहीं आनंद मोहन भी अब जेल से बाहर आ चुके हैं।
#BiharPolitics #BiharElection2025 #AnandMohan #LaluYadav #TejashwiYadav #CMnitishkumar
Written by khabarilal.digital Desk
