Sambhal News: सज गया बाबा का पातालेश्वर धाम, पूरी होगी मुराद

Sambhal News: आ गया सावन का पहला सोमवार, सज गए बाबा के धाम, महादेव पूरी करेंगे हर एक मुराद !

Sambhal News: सावन का पहला सोमवार, महादेव करेंगे बेड़ापार 

Sambhal News Update

Sambhal News: सावन माह का पहला सोमवार भगवान शिव के भक्तों के लिए विशेष उत्साह और श्रद्धा लेकर आया है. इस पवित्र अवसर पर शिवालयों में जलाभिषेक के लिए कांवड़िए हरिद्वार और संभल के राजघाट गंगा से जल लेने के लिए निकल पड़े हैं. इस बीच, संभल प्रशासन भी कांवड़ यात्रा और मंदिरों की तैयारियों को लेकर पूरी तरह सतर्क है. संभल के सादातबाड़ी पातालेश्वर शिव मंदिर पर प्रशासनिक अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास सुनिश्चित किए.

Sambhal News: आ गया सावन का पहला सोमवार, सज गए बाबा के धाम, महादेव पूरी करेंगे हर एक मुराद !

ADM, CDO ने किया जलाभिषेक

संभल के प्रशासनिक अधिकारी प्रदीप वर्मा (एडीएम) और गोरखनाथ भट्ट (सीडीओ) ने पातालेश्वर शिव मंदिर पहुंचकर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया और माथा टेका. इसके बाद, उन्होंने मंदिर परिसर की साफ-सफाई, बैरिकेडिंग और अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया. साथ ही, चंदौसी के एसडीएम आशुतोष तिवारी भी अपनी टीम के साथ मंदिर पहुंचे और उन्होंने साफ-सफाई से लेकर सभी इंतजामों की जांच की. उन्होंने मंदिर प्रशासन को बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए.

Sambhal News: आ गया सावन का पहला सोमवार, सज गए बाबा के धाम, महादेव पूरी करेंगे हर एक मुराद !

CM के निर्देश, प्रशासन तैयार

सावन का पहला सोमवार भगवान भोलेनाथ के भक्तों के लिए खास महत्व रखता है. इस दिन शिव भक्त भारी संख्या में शिवालयों में पहुंचकर जलाभिषेक करते हैं और भोलेनाथ की भक्ति में लीन हो जाते हैं. संभल प्रशासन ने श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहता.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी तरह का व्यवधान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा है कि यदि कोई माहौल खराब करने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की जाएगी, जैसी कि संभल हिंसा के दंगाइयों के खिलाफ की गई थी.

महादेव देंगे दर्शन !

सावन माह में भगवान शिव का हर दिन विशेष होता है, लेकिन सोमवार का महत्व और भी अधिक है. इस दिन कांवड़िए “हर हर महादेव” और “बम बम भोले” के जयकारों के साथ जत्थों में कांवड़ उठाकर भोलेनाथ की भक्ति में लीन होकर चलते हैं. सड़कों पर भगवान शिव का उद्घोष करते हुए कांवड़ियों का उत्साह देखते ही बनता है. मानो हर भक्त में भोलेनाथ का अस्तित्व साकार हो उठता है. प्रत्येक कांवड़िए को ऐसा प्रतीत होता है कि स्वयं भगवान शिव उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं.

भक्ति, आस्था और एकता का संदेश

संभल प्रशासन की सजगता और श्रद्धालुओं का उत्साह इस सावन को और भी विशेष बना रहा है. ये पवित्र माह भक्ति, आस्था और एकता का संदेश देता है, जहां हर भक्त भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए एकजुट होकर उनकी आराधना में डूब जाता है.

रामपाल सिंह की रिपोर्ट

More From Author

Electric Shock Death

Electric Shock Death: मंत्री जी के ‘जनसहयोग’ कार्यालय के बाहर करंट से मौत, मगर मंत्री जी की चुप्पी किस तार में उलझ गई?

Mahadev: सावन का पहला सोमवार, जानिए कैसे प्रसन्न होंगे भोलेनाथ !

Mahadev: सावन का पहला सोमवार, जानिए कैसे प्रसन्न होंगे भोलेनाथ !

5 2 votes
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP