 
                  बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा के चलते किले में बदला नूंह. 24 घंटे के लिए इंटरनेट और Bulk SMS पर लगी रोक. सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम.
Nuh : हरियाणा के नूंह जिले में 14 जुलाई को होने वाली बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा को देखते हुए हरियाणा सरकार ने 13 जुलाई रात 9 बजे से 14 जुलाई रात 9 बजे तक यानि पूरे 24 घंटे के लिए Internet और Bulk SMS पर रोक लगा दी है. दो साल पहले हुई की हिंसा के मद्देनजर जिले में Law and Order को बनाए रखने और अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए ये फैसला लिया गया है. इन सबके अलावा हरियाणा के CM Nayab Singh Saini ने यात्रा के रूट पर आने वाली मीट की दुकानें और मीट की फैक्ट्री भी बंद रखने के ऑर्डर जारी किए हैं.
हरियाणा सरकार के उठाए कदम

गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव सुमिता मिश्रा के आदेशानुसार नूंह में मोबाइल इंटरनेट, बल्क SMS और डोंगल सेवाएं 24 घंटे के लिए निलंबित रहेंगी. हालांकि Banking SMS, Mobile Recharge, Voice Calls और कॉर्पोरेट/घरेलू ब्रॉडबैंड सेवाएं इससे मुक्त रहेंगी. ये कदम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के दुरुपयोग को रोकने के लिए उठाया गया है.
सुरक्षा और प्रशासनिक इंतजाम

- नूंह पुलिस ने यात्रा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए हैं.
- इसके लिए 2,500 पुलिसकर्मियों के साथ पैरामिलिट्री के जवानों को तैनात किया गया है, जिसमें CRPF, RAF और IRB शामिल हैं.
- Drone Surveillance और CCTV Monitoring के साथ यात्रा मार्ग की निगरानी की जा रही है.
- हालात का जायज़ा लेने और सौहार्द बनाए रखने के लिए नूंह पुलिस ने रविवार को Flag March निकाला.
- पुलिस की साइबर सेल सोशल मीडिया और ऑनलाइन गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही है.
- जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यात्रा में महिलाएं और बच्चे शामिल नहीं हो सकेंगे.
- यात्रा के दौरान भारी वाहनों की नूंह में एंट्री पर रोक है. इसके लिए Nuh Police ने ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी किया है.
- अलवर से गुरुग्राम/सोहना जाने वाले भारी वाहन Mumbai Expressway से अंबेडकर चौक, फिरोज़पुर झिरका से KMP Expressway और रेवासन के रास्ते जाएंगे.
- गुरुग्राम/सोहना से अलवर, तावडू से अलवर और पलवल/होडल/अलीगढ़ से अलवर जाने वाले वाहन भी इसी मार्ग का उपयोग करेंगे.
- जयपुर, पुन्हाना, गुरुग्राम और तावडू से नूंह आने वाले भारी वाहनों को यात्रा समाप्त होने तक इंतजार करना होगा.
- बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा समाप्त होने तक सभी मीट और शराब की दुकानें बंद रहेंगी.
क्यों भड़की थी नूंह हिंसा?

दरअसल 31 जुलाई 2023 को Vishva Hindu Parishad की ब्रजमंडल यात्रा के दौरान ये अफवाह फैल गई थी कि बजरंग दल के सदस्य और गौरक्षक मोनू मानेसर यात्रा में शामिल हो सकते हैं. मोनू को लेकर Nuh Mewat के इलाके में पहले से काफी तनाव थी. लिहाज़ा उस अफवाह के बाद नूंह में हिंसा भड़क उठी थी, भीड़ ने पथराव किया और वाहनों में आग लगाई. जिसमें दो होमगार्ड और एक गुरुग्राम मस्जिद के नायब इमाम सहित 6 लोगों की मौत हुई थी. वो हिंसा गुरुग्राम और सोहना तक फैल गई थी. इसके बाद 2023 की हिंसा में कथित तौर पर भड़काऊ बयान देने के आरोप में मोनू मानेसर को गिरफ्तार किया गया था. लिहाज़ा इस साल मोनू को यात्रा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई. मोनू मानेसर ने इस फैसले के खिलाफ High Court में याचिका दायर की है.

 
         
         
        