 
                  Bulandshahr News: सड़क हादसे में मां-बेटी समेत तीन की मौत
Bulandshahr News
Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के गुलावठी थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में मां-बेटी समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ये दुखद घटना जौनपुर कट के पास सेंट मोमिना स्कूल के सामने उस समय घटी, जब एक ऑटो रिक्शा गलत दिशा में चलते हुए तेज रफ्तार रोडवेज बस से टकरा गया.
ऑटो के उड़ गए परखच्चे
शुरुआती जांच में सामने आया है कि ऑटो सवारी लेकर गुलावठी की ओर जा रहा था. ऑटो चालक द्वारा रॉन्ग साइड में वाहन चलाने के कारण सामने से आ रही रोडवेज बस से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. हादसे में आशिया, मेमन और रजिया की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, तीन अन्य घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. इस दर्दनाक घटना की खबर सुनकर मृतकों के परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल है.

एक गलती और चली गई जान
ये हादसा सड़क सुरक्षा और नियमों के पालन की अहमियत की ओर इशारा करता है. गलत दिशा में वाहन चलाने और तेज रफ्तार जैसे कारणों से आए दिन इस तरह की दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं, जो न केवल परिवारों को तोड़ रही हैं, बल्कि समाज के सामने भी एक गंभीर सवाल खड़ा कर रही हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी है.

 
         
         
        